Advertisement
ट्रैफिक पुलिसकर्मी के बीच ग्लूकोज व पानी का वितरण
मारवाड़ी युवा मंच की पहल 23 को 151 विभिन्न स्थानों पर अस्थायी प्याऊ की होगी शुरुआत रांची : मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा ने रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच शुद्ध जल व ग्लूकोज का वितरण किया़ इस दौरान ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह भी उपस्थित थे़ उन्होंने कहा कि मारवाड़ी […]
मारवाड़ी युवा मंच की पहल
23 को 151 विभिन्न स्थानों पर अस्थायी प्याऊ की होगी शुरुआत
रांची : मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा ने रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के बीच शुद्ध जल व ग्लूकोज का वितरण किया़ इस दौरान ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह भी उपस्थित थे़
उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा समाज के लिए जो कार्य किया जा रहा है, वह सराहनीय है. इस संस्था के सदस्यों को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि ये अपने ही परिवार के सदस्य जैसे हैं. मंच ने झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष व मारवाड़ी मंच रांची शाखा के पूर्व अध्यक्ष विनय अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण छाबड़ा जी को पर्यावरण का संकेत पौधा देकर स्वागत किया. पूर्व अध्यक्ष विष्णु प्रसाद ने कहा कि रविवार 23 अप्रैल को मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा द्वारा टीओपी, सरकारी स्कूल, मंदिर सहित 151 विभिन्न स्थानों पर अस्थायी प्याऊ की शुरुआत की जायेगी़ प्याऊ का शुभारंभ मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल जी करेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement