Advertisement
अपराधियों का सुराग लगाने के लिए एसआइटी का किया गठन
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशाेरगंज स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक लूटकांड में अपराधियों का सुराग लगाने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी का गठन एसएसपी ने किया है. टीम में कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद, सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल का नाम शामिल है. टीम […]
रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशाेरगंज स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक लूटकांड में अपराधियों का सुराग लगाने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी का गठन एसएसपी ने किया है. टीम में कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद, सुखदेवनगर थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह और कोतवाली थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल का नाम शामिल है. टीम की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी सिटी एसपी किशोर कौशल को सौंपी गयी है.
टीम में शामिल पुलिस अधिकारियों ने कुछ संदिग्ध अपराधियों की तलाश में उनके ठिकाने पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस की पकड़ में अपराधी नहीं आये. पुलिस को कुछ अपराधियों के मोबाइल नंबर मिले हैं, जिसके आधार पर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि घटना के दिन वे कहां थे.
जांच के दौरान मोबाइल नंबर का लोकेशन घटनास्थल के आसपास मिलने पर पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की. हालांकि दो अपराधियों का चेहरा हेलमेट से ढका होने कारण उनकी पहचान नहीं हो पायी. एक अपराधी का चेहरा खुला है, लेकिन उसकी भी पहचान पूरी तरह से नहीं हो पायी है.
उल्लेखनीय है कि 10 अप्रैल को आइओबी से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर 7.65 लाख रुपये लूट लिये थे. घटना के बाद अपराधी बाइक में सवार होकर पहाड़ी मंदिर गली की ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची. राजधानी के सभी चौक-चौराहों पर चेकिंग की गयी, लेकिन कोई अपराधी पुलिस की पकड़ में नहीं आया. घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement