Advertisement
एक नाली तक साफ नहीं करा पा रहा रांची नगर निगम
रांची : राजधानी को स्वच्छ बनाने का नारा लगाने वाला रांची नगर निगम एक नाली साफ नहीं करा पा रहा है. नतीजतन कचरे से जाम हो चुकी नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. बात हो रही है वार्ड नंबर-30 के किशोरगंज रोड नंबर-1 की. रविवार को यहां ‘प्रभात खबर अापके द्वार’ कार्यक्रम […]
रांची : राजधानी को स्वच्छ बनाने का नारा लगाने वाला रांची नगर निगम एक नाली साफ नहीं करा पा रहा है. नतीजतन कचरे से जाम हो चुकी नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. बात हो रही है वार्ड नंबर-30 के किशोरगंज रोड नंबर-1 की. रविवार को यहां ‘प्रभात खबर अापके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रभात खबर की टीम जब मौके पर पहुंची, तो मोहल्ले के लोगों ने रांची नगर निगम पर जम कर अपनी भड़ास निकाली. कहा : पिछले दो महीने से मोहल्ले की नाली जाम है.
कचरा जमा होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. नाली सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारियों से लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद तक से शिकायत की गयी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. स्थानीय लोगों को तो इससे परेशानी हो ही रही है, साथ ही इस सड़क से गुजरने वाले बाहरी लोगों को भी दिक्कत हो रही है. जलजमाव अौर गंदगी की वजह से मोहल्ले में मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है.
67 लाख रुपये टैक्स दिया है वार्ड-30 के लोगों ने : रांची नगर निगम द्वारा हाल ही में नये सिरे से होल्डिंग नंबर आवंटित करने के लिए शहर भर में कैंप लगाये गये थे. वार्ड नंबर-30 में भी होल्डिंग टैक्स जमा करने का कैंप लगाया गया था. उस दौरान इस वार्ड के 1173 लोगों ने टैक्स के मद में 67 लाख रुपये जमा कराये थे.
स्थानीय लोगों ने इस पर भी रांची नगर निगम को कोसा. साथ ही सवाल भी उठाया कि जब हमें मूलभूत सुविधाएं ही नहीं मिलती हैं, तो लाखों रुपये टैक्स मद में देने का क्या फायदा?
नाली पर अतिक्रमण, सड़क पर बह रहा गंदा पानी : रोड नंबर-1 के लोगों ने बताया कि इस नाली का निर्माण रांची नगर निगम ने ही कराया है, लेकिन अब इसकी सुध नहीं ली जा रही है.
इस वजह से इस नाली जगह-जगह अतिक्रमण कर लिया गया है. कहीं नाली पर चहारदीवारी बना दी गयी है, तो कहीं रैंप का निर्माण कर दिया गया है. इस वजह से गंदे पानी की निकासी ठीक ढंग से नहीं हो पाती है. लोगों ने कहा कि निगम एक बार सही तरीके से नापी करवा कर नाली से अतिक्रमण हटाये, तो जलजमाव की यह समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement