Advertisement
पुंदाग में आज उमड़ेंगे साईं भक्त
सात मई को जिला स्कूल परिसर में लक्खा के भजन पर झूमेंगे भक्त रांची : पुंदाग साई मंदिर के सातवें स्थापना दिवस की तैयारी पूरी हो गयी है. सोमवार को होनेवाले कार्यक्रम को लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. वहीं बाबा का विशेष शृंगार किया जा रहा है. भजन कार्यक्रम के मद्देनजर […]
सात मई को जिला स्कूल परिसर में लक्खा के भजन पर झूमेंगे भक्त
रांची : पुंदाग साई मंदिर के सातवें स्थापना दिवस की तैयारी पूरी हो गयी है. सोमवार को होनेवाले कार्यक्रम को लेकर मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. वहीं बाबा का विशेष शृंगार किया जा रहा है. भजन कार्यक्रम के मद्देनजर स्टेज बनाये गये हैं. इस स्थल पर श्रद्धालुअों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गयी है. मंदिर के रंजन पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पांच बजे बाबा की काकड़ आरती से होगी. सुबह छह बजे मंगल स्नान होगा. वहीं दोपहर 12 बजे मध्याह्न आरती होगी.
इसके बाद महाभंडारा शुरू होगा. सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बाबा का भजन होगा.भजन पेश करने के लिए अम्मू एंड पार्टी को बुलाया गया है. वहीं शाम चार बजे बाबा की पालकी निकाली जायेगी. पालकी यात्रा मंदिर से निकल कर चावड़ी तक जायेगी. वहां से पुन: वापस मंदिर आयेगी. इसमें बड़ी संख्या में भक्त भाग लेंगे. शाम 6.30 बजे धूप आरती होगी. रात नौ बजे सेज आरती के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.
पालकी यात्रा सात को, बैठक हुई : इधर, ओम साईं सेवा मंडल रांची के सदस्यों की बैठक अपर बाजार में हुई. मौके पर एक शाम साईं के नाम कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी.
साथ ही सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी. सदस्यों ने बताया कि सात मई को जिला स्कूल में होनेवाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुंबई से प्रसिद्ध भजन कलाकार लखबीर सिंह लक्खा आ रहे हैं. वहीं पालकी शोभायात्रा में जसवीर सिंह जस्सी अपना भजन पेश करेंगे. शोभायात्रा जिला स्कूल परिसर से निकल कर अलग-अलग इलाकों में जायेगी. यहां पूरे दिन भंडारा चलेगा. वहीं बाबा का दरबार सजेगा. कार्यक्रम की तैयारी में अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष राम किशोर कुंवर, सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, राजू सिन्हा, मनोरंजन शर्मा, मुन्ना कार्तिक, नीरज, दुर्गेश सहित अन्य लगे हुए हैं. इसके संरक्षक संजय सेठ व संयोजक मुकेश काबरा हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement