निगम सभागार में आयोजित इस बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा पंकज, उप नगर आयुक्त संजय कुमार, चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल, पवन शर्मा, शंभु गुप्ता आदि उपस्थित थे.
Advertisement
निर्णय: नगर आयुक्त ने फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, निगम करेगा पंडरा बाजार की सफाई
रांची : पंडरा बाजार समिति परिसर में सफाई का काम रांची नगर निगम करेगा. इसके एवज में नगर निगम वहां के दुकानदारों से निर्धारित चार्ज लेगा. उक्त बातें शनिवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही. श्री कुमार ने कहा कि निगम न सिर्फ वहां […]
रांची : पंडरा बाजार समिति परिसर में सफाई का काम रांची नगर निगम करेगा. इसके एवज में नगर निगम वहां के दुकानदारों से निर्धारित चार्ज लेगा. उक्त बातें शनिवार को नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कही. श्री कुमार ने कहा कि निगम न सिर्फ वहां सफाई करेगा, बल्कि बाजार समिति के अधिकारी अगर एनओसी दें, तो निगम वहां स्ट्रीट लाइट लगाने, फॉगिंग व चापानल के मेंटेनेंस का काम भी करेगा.
कैंप लगा कर होगा समस्याओं का निदान: अपर बाजार के व्यवसायियों के लिए की गयी टैक्स वृद्धि पर नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि किसी से भी मनमाना टैक्स नहीं लिया जायेगा. जिन्होंने अतिक्रमण किया है, केवल उन्हें ही नोटिस दिया गया है. दुकानों का टैक्स तीन वर्ष के बाद ही बढ़ेगा. श्री कुमार ने कहा कि व्यवसायियों की परेशानी को देखते हुए नगर निगम 25 अप्रैल से बिहारी धर्मशाला में कैंप लगायेगा. पांच दिनों तक यह कैंप दिन के 11 बजे से दो बजे तक चलेगा. इस कैंप में अपर बाजार के बंदोबस्तधारी दुकानदार अपनी समस्या लेकर पहुंच सकते हैं. यहां दुकानदारों की समस्याओं का समाधान ऑन स्पॉट किया जायेगा.
शहर की सफाई की जिम्मेवारी हम सब की : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी केवल निगम की नहीं, हम सबों की भी है. परंतु आज लोगों की मानसिकता ऐसी हो गयी है कि वे डस्टबीन तक चुरा कर ले जा रहे हैं. ऐसे में शहर कैसे साफ होगा. श्री सिंह ने कहा कि मैक्सिको में उन्होंने देखा था कि कुछ सड़कें ऐसी हैं, जहां केवल पैदल ही जाया जा सकता है. इसलिए चेंबर के प्रतिनिधि हमें भी ऐसा सुझाव दें, जिसे हम राजधानी में उतार सकें.
कुछ लोग अब नेतागीरी करने में लगे हुए हैं: बारी पार्क व जयपाल सिंह स्टेडियम को बचाने के सवाल पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कुछ लोग नेतागीरी करने में लगे हुए हैं. उन्हें यह पता ही नहीं है कि रवींद्र भवन के कचहरी में बनने से क्या फायदा होगा. श्री सिंह ने कहा कि पूर्व में यह भवन एचइसी में बनने वाला था. परंतु उन्होंने अपने प्रयास से इसे कचहरी में लाया.
जिनका नक्शा पास नहीं हुआ, पैसा होगा वापस: श्री सिंह ने कहा कि नगर निगम में जिन्होंने भी अपने मकान के नक्शा के साथ-साथ फीस जमा किया था, लेकिन नक्शा पास नहीं हुआ है. ऐसे आवेदकों को पैसा वापस किया जायेगा. वहीं जिनका नक्शा पास होने की स्थिति में रहेगा, उसे पास कर दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement