इस विवाह समारोह में आयोजन से जुड़े समिति के लोगों, विवाहित जोड़ों व इनके साथ आये सगे-संबंधियों को मैं शुभकामनाएं देता हूं़ आनेवाले समय में ऐसा कार्यक्रम भव्य तरीके से हो, इसके लिए प्रयास करूंगा. कांग्रेस के पूर्व विस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि यह सामूहिक विवाह समाज के लिए मील का पत्थर बनेगा व लोगों को प्रेरणा देगा. विवाह समारोह में इंगलैंड से आये मेहमान चिकित्सक दंपती डॉ राधिका बोर्डे व फरान्ता शेक हेमलेका भी शामिल हुए व सामूहिक नृत्य किया.
Advertisement
कांके में 70 आदिवासी जोड़ों का सामूहिक विवाह
कांके: सरना प्रार्थना आदिवासी महासभा व सरना समिति कांके क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में सरना मैदान में 70 आदिवासी जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. सभी विवाह कांके मौजा के पहान महादेव पहान ने रुगुवा व चरका मुर्गा की बलि देकर व कलश रख कर पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा कर संपन्न करायी. विवाहित जोड़े लाल […]
कांके: सरना प्रार्थना आदिवासी महासभा व सरना समिति कांके क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में सरना मैदान में 70 आदिवासी जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ. सभी विवाह कांके मौजा के पहान महादेव पहान ने रुगुवा व चरका मुर्गा की बलि देकर व कलश रख कर पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा कर संपन्न करायी. विवाहित जोड़े लाल पाड़ की साड़ी व सफेद कुर्ता धोती पहने हुए थे. विवाह में 10 आदिवासी जोड़े जो अलग धर्म में चले गये थे, इन्हें भी पहान ने चरका मुर्गा की बलि देकर व पूजा करा कर अपनी जात में शामिल किया और विवाह कराया. विवाह में ढोल-नगाड़े व शहनाई भी बजे. इनकी धुन पर भरी दोपहरी में मेहमान व बाराती खूब झूमे.
आदिवासी समाज के बीच मिलता है सुकून : हेमंत : सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि प्राकृतिक पूजक आदिवासी समाज के बीच जाने से सुकून मिलता है. यह सुकून हमें देश-विदेश जाने पर भी नहीं मिलता. इस पर हमें गर्व है. प्रकृति ही हमारी पहचान है. हम जल, जंगल व जमीन से जुड़े हैं.
विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे थे जोड़े : समारोह में हजारीबाग, खूंटी, बेड़ो, लोहरदगा, रामगढ़, कुडू, पतरातू सहित रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये जोड़ों का विवाह कराया गया. इन्हें समिति द्वारा उपहार व वैवाहिक प्रमाण पत्र दिया गया. आयोजन में अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, महासचिव बिनोद सांगा, उपाध्यक्ष राजेंद्र मुंडा राजन, देवा उरांव, अनुराधा टोप्पो, महादेव उरांव, छेदी मुंडा, बिगल उरांव, कृपाल उरांव, अमर तिर्की, सधन उरांव, शिवा कच्छप सहित महिला-पुरुष सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement