मांडर प्रखंड को छोड़ किसी भी प्रखंड की रिपोर्ट अपर समाहर्ता कार्यालय को नहीं मिली है. इस मामले को लेकर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा 30 अप्रैल को सभी जिलों के डीसी के साथ बैठक कर सर्वे की स्थिति का जायजा लेंगी. शनिवार को अपर समाहर्ता अंजनी कुमार ने सभी सीओ के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की, जिसमें उन्होंने बारी-बारी से सभी सीओ से सर्वे की जानकारी मांगी. केवल मांडर प्रखंड से रिपोर्ट उपलब्ध करायी गयी.
अपर समाहर्ता ने सभी सीओ को 17 अप्रैल दोपहर तीन बजे तक सर्वे रिपोर्ट मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. अपर समाहर्ता ने कहा कि इसके पहले भी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया था. बैठक में एलआरडीसी अनवर हुसैन के अलावा सभी प्रखंड के सीओ मौजूद थे.