Advertisement
रिम्स: स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे, मरीज को इमरजेंसी ले जाने से पहले डॉक्टरों का पता लगा लें
रांची : अगर आप रिम्स इमरजेंसी में मरीज को लेकर जा रहे हैं, तो पहले यह पता कर लें कि वहां किस डॉक्टर की ड्यूटी है, क्योंकि इमरजेंसी में डॉक्टरों की ड्यूटी सूची ही नहीं है. डॉक्टरों की ड्यूटी का पता नहीं होने के कारण गंभीर मरीज को भी घंटों स्ट्रेचर पर पड़ा रहना पड़ता […]
रांची : अगर आप रिम्स इमरजेंसी में मरीज को लेकर जा रहे हैं, तो पहले यह पता कर लें कि वहां किस डॉक्टर की ड्यूटी है, क्योंकि इमरजेंसी में डॉक्टरों की ड्यूटी सूची ही नहीं है. डॉक्टरों की ड्यूटी का पता नहीं होने के कारण गंभीर मरीज को भी घंटों स्ट्रेचर पर पड़ा रहना पड़ता है. गुरुवार की रात को एक ऐसा ही मामला सामने आया.
गंभीर रूप से घायल एक मरीज को रिम्स इमरजेंसी लाया गया. मरीज यहां स्ट्रेचर पर पड़ा रहा, लेकिन जूनियर यह तय नहीं कर पा रहे थे कि किस यूनिट के डॉक्टर उक्त मरीज का इलाज करेंगे. इस बीच एक जूनियर डॉक्टर आया और मरीज को स्लाइन लगा कर चला गया. काफी देर तक डॉक्टर के नहीं आने पर मरीज के परिजन उसे निजी अस्पताल ले कर चले गये. रिम्स के अधिकारियों को भी नहीं पता है कि इमरजेंसी में कब किस डॉक्टर की ड्यूटी है. रिम्स की इमरजेंसी में दूर-दराज से अाने वाले मरीजों को ज्यादा परेशानी होती है.
इमरजेंसी में डॉक्टरों की सूची अवश्य लगी होनी चाहिए. यह काम अधीक्षक का है. शनिवार को इस संबंध में उनसे जानकारी ली जायेगी. लिस्ट जारी करने को कहा जायेगा.
डॉ आरके श्रीवास्तव, प्रभारी निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement