Advertisement
नगर निगम शहर में 10 छोटी वधशाला खाेलेगा
रांची : खुले में मीट व मुर्गा की बिक्री पर राज्य सरकार की ओर से रोक लगाये जाने के बाद रांची नगर निगम अब इस व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. मीट व मुर्गा खाने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए निगम अब शहर में 10 मिनी स्लॉटर हाउस […]
रांची : खुले में मीट व मुर्गा की बिक्री पर राज्य सरकार की ओर से रोक लगाये जाने के बाद रांची नगर निगम अब इस व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. मीट व मुर्गा खाने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए निगम अब शहर में 10 मिनी स्लॉटर हाउस (वधशाला) खोलने की तैयारी में है. इन स्लॉटर हाउसों में ही शहर के मीट व मुर्गा विक्रेताओं को खस्सी व मुर्गा कटवाना होगा.
स्लॉटर हाउस में काटे जाने के बाद ये दुकानदार उस मीट को अपनी दुकान के डीप फ्रीजर में लाकर रखेंगे. फिर लोग इन दुकानों से ही मीट व मुर्गा खरीद सकते हैं. शहर में मीट व मुर्गा दुकानों के संचालन के लिए नगर निगम नियमावली बना रहा है. नियमावली बन जाने के बाद इसे निगम बोर्ड से स्वीकृत करा कर इसे शहर में लागू कर दिया जायेगा. फिर शहर की सभी मीट व मुर्गा दुकानें इसी नियमावली से संचालित होंगी.
मटन व चिकेन की दुकानें 15 दिनों से बंद : शहर में मटन व चिकेन की दुकानें पिछले 15 दिनों से बंद हैं. मीट व मुर्गा खाने की चाहत रखने वाले लोग दुकान तक पहुंच तो रहे हैं, परंतु दुकान बंद होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. हालांकि शहर में कई जगहों पर चाेरी-छुपे बकरा व मुर्गा को काटा जा रहा है. इसके एवज में ग्राहकों से मनमाना राशि वसूली जा रही है.
शहर में 2000 से अधिक मीट व मुर्गा की दुकानें
रांची नगर निगम क्षेत्र में दो हजार से अधिक मीट व मुर्गा की दुकानें हैं. इनमें से करीब 800 दुकानें शहर की प्रमुख सड़कों पर हैं. वहीं 1200 के आसपास दुकानें गली मोहल्ले में हैं.2000 दुकानों में से केवल 52 दुकानदार ही ऐसे थे, जिन्होंने निगम से मीट व मुर्गा बेचने का लाइसेंस लिया था. बाकी दुकानें अवैध रूप से संचालित होती थीं. निगम ने सभी दुकानदारों काे नोटिस दिया है कि वे बिना निगम की अनुमति के मांस व मुर्गा काटना बंद करें. अन्यथा निगम दो हजार रुपये जुर्माना वसूलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement