27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन:डिजिधन मेला का समापन, बोले मुख्यमंत्री कैशलेस अभियान में झारखंड की है बहुत महत्वपूर्ण भूमिका

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि कालाधन ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला बना दिया है. पिछले 70 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी थी. भारतीय अर्थव्यवस्था में प्राण फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमुद्रीकरण किया. उनके नेतृत्व में भारत को डिजिटल बनाने के लिए झारखंड ने आगे बढ़ […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि कालाधन ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला बना दिया है. पिछले 70 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी थी. भारतीय अर्थव्यवस्था में प्राण फूंकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमुद्रीकरण किया. उनके नेतृत्व में भारत को डिजिटल बनाने के लिए झारखंड ने आगे बढ़ कर अपना हिस्सा लिया है.


मुख्यमंत्री शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित डिजिधन मेला के समापन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर की 126वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री ने भीम आधार की शुरुअात की है. यह देश को डिजिटल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. झारखंड सरकार ने बैंक के साथ समन्वय बना कर राज्य में डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने का काम किया. आइटी विभाग के अधिकारियों ने भी ग्रामीण क्षेत्र में प्रशिक्षण देकर लोगों को जागरूक किया.

श्री दास ने खुशी जताते हुए कहा कि पूरी तरह डिजिटल हो चुका साहेबगंज को देश के टॉप 22 डिजिटल जिलों में शामिल किया गया है. साहेबगंज में 12.5 लाख की आबादी डिजिटल ट्रांजेक्शन से भुगतान कर रही है. 4.5 लाख लोग भीम एप का इस्तेमाल कर रहे हैं. 44 हजार व्यापारी डिजिटल लेन-देन करते हैं. प्रधानमंत्री बोकारो और जमशेदपुर के उपायुक्तों को डिजिटल के प्रति लोगों को जागरूक और प्रशिक्षित करने के लिए सम्मानित कर चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने झारखंड में एक लाख सखी मंडल को मोबाइल फोन प्रदान कर राज्य को डिजिटल के क्षेत्र में मजबूत बनाने का काम किया है. आनेवाले समय में राज्य सरकार 95 हजार अन्य सखी मंडल को भी स्मार्ट फोन देगी. श्री दास ने अधिकारियों से टीम बना कर कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने को कहा. उन्होंने कहा कि कैशलेस से देश में 30 प्रतिशत कर चोरी रुकी है. इसका सीधा फायदा गरीब जनता को मिलेगा.

श्री दास ने महिलाओं से ज्यादा से ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन का आह्वान किया. कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्रियों के अलावा सांसद लक्ष्मण गिलुवा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, कार्मिक सचिव निधि खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील वर्णवाल आदि मौजूद थे.
टैबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया : मौके पर मुख्यमंत्री ने कैशलेस भुगतान की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को टैबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्राण भट्ट और दिव्या दीपा को टैबलेट देकर पुरस्कृत किया गया. डिजिटल वीक में गौरव, मयूरी, चंदन, किरण कुमारी और मोहम्मद तौफिक को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. बैंकिंग सेवा प्रदान करने के लिए पंकज विश्वास, आशीष कुमार साव, कुलदीप यादव, अनुप कुमार और मिहिर कुमार राणा को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.
कैशलेस से खत्म हो रही है खाई : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नोटबंदी का देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर हुआ. उन्होंने कहा कि कैशलेस कार्यक्रम से देश के अंदर गरीबी और अमीरी के बीच की खाई खत्म हो रही है. प्रधानमंत्री ने सबका साथ, सबका विकास का मंत्र दिया है. इस मंत्र को आत्मसात कर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है.
डॉ आंबेडकर की राह पर चल रहा है देश : बाउरी
राजस्व भूमि सुधार, कला संस्कृति पर्यटन एवं खेलकूद मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि डॉ आंबेडकर नये भारत के निर्माता थे. उन्होंने भारत को विश्व में महत्वपूर्ण स्थान दिलाने का काम किया. देश पिछले 70 वर्षों से बाबा अांबेडकर के दिखाये रास्ते पर चल रहा है. आज छुआछूत प्रथा की समाप्ति के कारण ही भारत नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा है.
जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है : लुईस मरांडी
समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड जैसे पिछड़े राज्य का डिजिटल ट्रांजेक्शन के क्षेत्र में अव्वल होना खुशी की बात है. यह राज्य के लिए गौरव का विषय है. मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार अधिकारियों के साथ बेहतर ताल-मेल से काम कर रही है. सुदूर क्षेत्र में लोगों को कैशलेस के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. श्रीमती मरांडी ने सभी लोगों से अपने क्षेत्र में कैशलेस ट्रांजेक्शन करने और आस-पास के लोगों को जागरूक करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें