28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड राज्य का मान बढ़ा : पद्मश्री बलवीर दत्त

रांची: वरिष्ठ पत्रकार बलवीर दत्त को गुरुवार को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया़ उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रदान किया़ सम्मान लेने के बाद प्रभात खबर से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरा व्यक्तिगत नहीं बल्कि सभी छोटे-बड़े का सामूहिक प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के […]

रांची: वरिष्ठ पत्रकार बलवीर दत्त को गुरुवार को पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया़ उन्हें यह सम्मान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रदान किया़ सम्मान लेने के बाद प्रभात खबर से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरा व्यक्तिगत नहीं बल्कि सभी छोटे-बड़े का सामूहिक प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के हाथों सम्मान पाना मेरे लिए गर्व की बात है़ उस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी की उपस्थिति ने इस सम्मान की गरीमा बढ़ा दी.
बलवीर दत्त की उपलब्धि
अविभाजित भारत के रावलपिंडी नगर में जन्मे बलवीर दत्त को पत्रकारिता का 53 वर्षों का लंबा अनुभव रहा है. दैनिक रांची एक्सप्रेस, साप्ताहिक जय मातृभूमि व देशप्राण जैसे समाचार पत्रों के प्रधान संपादक भी रह चुके हैं.

अब तक इनके 8500 से अधिक संपादकीय-लेखों, निबंधों व टिप्पणियों का प्रकाशन हो चुका है. कहानी झारखंड आंदोलन की, सफरनामा पाकिस्तान तथा जयपाल सिंह-एक रोमांचक अनकही कहानी जैसी पुस्तकों के लेखक श्री दत्त को पूर्व में भी कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है. इनमें राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार, पत्रकारिता शिखर सम्मान, झारखंड सरकार द्वारा लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड व महानायक-शाखा सम्मान आदि मुख्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें