24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: दोपहिया वाहन चलानेवाले छात्रों की धर-पकड़ के लिए चला अभियान, छात्रों ने डीएसपी से कहा, पापा को मत बुलाइये सर, नहीं तो पिटाई लगेगी

रांची: कम उम्र के दो पहिया वाहन चालकों की धर-पकड़ के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार काे भी विभिन्न चौक- चाैराहों पर चेकिंग अभियान चलाया. सिरमटोली चौक (मुंडा चौक) पर ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने वाहनों की चेकिंग की़ इस दौरान 17 छात्र पकड़े गये. पकड़े जाने के बाद कई छात्र राेने लगे. छात्रों ने […]

रांची: कम उम्र के दो पहिया वाहन चालकों की धर-पकड़ के लिए ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार काे भी विभिन्न चौक- चाैराहों पर चेकिंग अभियान चलाया. सिरमटोली चौक (मुंडा चौक) पर ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने वाहनों की चेकिंग की़ इस दौरान 17 छात्र पकड़े गये. पकड़े जाने के बाद कई छात्र राेने लगे.

छात्रों ने कहा कि हमलोग पापा व बड़े भाई को बिना बतायेे बाइक लेकर घर से निकल गये. उन्हें अगर पता चलेगा, तो हमारी बहुत पिटाई होगी़ उसके बाद हमें कभी भी बाइक चलाने नहीं मिलेगी़ हमलोगों को यहीं से छोड़ दीजिए सर. भविष्य में बाइक लेकर कभी नहीं निकलेंगे, लेकिन डीएसपी ने छात्रों की एक नहीं सुनी. सभी छात्रों को उनकी बाइक व स्कूटी के साथ चुटिया ट्रैफिक थाना भेज दिया गया. यहां छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया. सभी छात्रों के अभिभावकों के आने के बाद पीआर बांड भरवा कर व जुर्माना वसूल कर छोड़ा गया. इधर, डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने हिनू के पहले आइलेक्स सिनेमा हॉल, डिबडीह पुल व सेटेलाइट कॉलोनी चौक पर चेकिंग अभियान चलाया.

पुलिस के जवान से उलझे कांग्रेस महानगर अध्यक्ष : मेन रोड में दो बजे के करीब कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ट्रैफिक पुलिस से उलझ गये़ सुरेंद्र सिंह को लगा कि हेलमेट पहनने के बाद भी पुलिस वालों ने उन्हें रोका. पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि वह पीछे से बिना हेलमेट के वाहन चला कर आ रहे लोगों को रोक रहे थे, तब मामला शांत हुआ़.
तेज वाहन चलाने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर, लाइसेंस होगा रद्द
रांची : तेज वाहन चलानेवालाें की अब खैर नहीं. किसी भी प्रकार का वाहन खास कर दोपहिया वाहन तेज और आड़ा- तिरछा चलानेवालों पर ट्रैफिक पुलिस की पैनी नजर रखेगी़ तेज वाहन चलानेवालों को पकड़ने की मुहिम हर चौक-चौराहे पर गुरुवार से शुरू कर दी गयी है़ पकड़े जाने पर उनका लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द कर दिया जायेगा़ साथ ही वाहन जब्त कर उसके कागजात कोर्ट भेज दिये जायेंगे. तीन माह बाद डीटीओ कार्यालय में लाइसेंस वैध कराने के लिए जुर्माना भी देना होगा़.
मालवाहक वाहन पर सवारी बैठाने पर भी लाइसेंस होगा रद्द : किसी प्रकार के मालवाहक वाहन पर सवारी बैठाते पकड़े जाने पर चालक का लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द कर दिया जायेगा़ इसी प्रकार वाहन चलाते हुए मोबाइल से बात करने, शराब पीकर वाहन चलाने, सिगनल तोड़ कर निकलनेवालों का भी लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द किया जायेगा़.
लगातार चेकिंग व जुर्माना के बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं. इसलिए यह कदम उठाया गया है़ उसके बाद भी लोग नहीं सुधरे, तो दोबारा पकड़े जाने पर और कड़ी कार्रवाई की जायेगी़.
दिलीप खलखो, ट्रैफिक डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें