Advertisement
मोस्ट वांटेड लवकुश शर्मा कोलकाता से गिरफ्तार
इंजीिनयर समरेंद्र से एक करोड़, एनआइबीएम संचालक से 50 लाख मांगी थी रांची : मोस्टवांटेड और इनामी अपराधी लवकुश शर्मा उर्फ अभिषेक प्रियदर्शी को पश्चिम बंगाल के चंदन नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. रांची पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. वह बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार रोड नंबर सात का […]
इंजीिनयर समरेंद्र से एक करोड़, एनआइबीएम संचालक से 50 लाख मांगी थी
रांची : मोस्टवांटेड और इनामी अपराधी लवकुश शर्मा उर्फ अभिषेक प्रियदर्शी को पश्चिम बंगाल के चंदन नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. रांची पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है.
वह बरियातू थाना क्षेत्र के कुसुम बिहार रोड नंबर सात का रहनेवाला है. उसकी गिरफ्तारी गुरुवार की सुबह चंदन नगर रेलवे स्टेशन के पास से हुई है. वह चंदन नगर में शेखर नाम से रहता था. उसने शेखर नाम का जाली पहचान पत्र गया से बनवाया था. वह ई-रिक्शा लेकर रेलवे स्टेशन अपने एक परिचित को लेने पहुंचा था. पुलिस को देखते ही वह ई-रिक्शा से भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने उसे देख लिया और घेर कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम उसे चंदन नगर से लेकर गुरुवार की रात रांची पहुंच चुकी है.
चंदन नगर स्थित उसके कमरे की तलाशी में कई मोबाइल और अन्य सामान बरामद किये हैं. उसके पास से कई सामान भी बरामद किये हैं, हालांकि बरामद सामान के बारे में पुलिस अधिकारियों ने अभी खुलासा नहीं किया है.
कई कांडों में संलिप्तता स्वीकारी
लवकुश शर्मी ने पूछताछ में कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उसने इंजीनियर समरेंद्र प्रसाद से एक करोड़ रंगदारी मांगने की बात स्वीकारी. लेकिन उसने इंजीनियर पर फायरिंग की घटना में संलिप्तता से इनकार किया है. उसने बताया कि इंजीनियर पर हमला सुजीत सिन्हा ने कराया था, क्योंकि सुजीत सिन्हा का विवाद जमीन को लेकर इंजीनियर से चल रहा था.
इसलिए उसने बिहार से दो शूटरों को बुला कर समरेंद्र प्रसाद पर हमला कराया. लवकुश ने कोचिंग एनआइबीएम के संचालक से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने, लालपुर में जमीन कारोबारी अनुजनाथ स्वर्णकार की हत्या करने और बरियातू में बिल्डर मनोज सिंह पर रंगदारी के लिए फायरिंग कराने की बात स्वीकार कर लिया है. उसने रांची में अपने सहयोगियों के नाम भी बताये, जिनकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. लवकुश पर पहले एक लाख रुपये का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव रांची पुलिस ने पुलिस मुख्यालय के पास भेजा था. बाद में उसके खिलाफ दो लाख रुपये इनाम घोषित करने की अनुशंसा रांची पुलिस ने पुलिस मुख्यालय से की थी. लेकिन इनाम के प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलनी बाकी है.
भाग रहा था ई-रिक्शा से, पुलिस ने पकड़ा
लवकुश को कोलकाता से लेकर रांची पहुंची पुलिस
झारखंड पुलिस ने एक लाख रुपये का रखा था इनाम
पुलिस चंदन नगर में सात अप्रैल से कर रही थी कैंप
चंदन नगर में किराये के मकान में रह रहा था लवकुश
रांची जिले के विभिन्न थानों मेें 16 मामले हैं दर्ज
तीन केस में पहले से जमानत पर था शर्मा
दो केस में बेल रद्द करने के लिए की गयी थी अनुशंसा
चंदन नगर में शेखर नाम से रहता था लवकुश
मार्च में अंतिम बार रांची आया था परिजनों से मिलने
कुसुम बिहार का रहनेवाला है
कई संरक्षकों के नाम का किया खुलासा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement