Advertisement
वैक्सीन की हाे रही सैंपलिंग, हाेगी जांच
रांची : राज्य में वैक्सीन(टीका) की गुणवत्ता की जांच होगी. इसके लिए राज्य औषधि निदेशालय द्वारा जांच टीम का गठन किया गया है. टीम ने राजधानी के अस्पतालों व वैक्सीन सप्लायरों से वैक्सीन का सैंपल इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार अभी तक सदर अस्पताल, सेवा सदन, ग्लैक्सो व विरवैक हेल्थ केयर […]
रांची : राज्य में वैक्सीन(टीका) की गुणवत्ता की जांच होगी. इसके लिए राज्य औषधि निदेशालय द्वारा जांच टीम का गठन किया गया है. टीम ने राजधानी के अस्पतालों व वैक्सीन सप्लायरों से वैक्सीन का सैंपल इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार अभी तक सदर अस्पताल, सेवा सदन, ग्लैक्सो व विरवैक हेल्थ केयर से मिजिल्स, बीसीजी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी आदि वैक्सीन का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. टीम में शामिल औषधि निरीक्षकों ने बताया कि सभी वैक्सीन की सैंपलिंग की जायेगी. गौरतलब है कि राज्य में वैक्सीन का कोल्ड चैन का पालन नहीं होने की शिकायत के बाद सैंपलिंग की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
औषधि नियंत्रक ऋतु सहाय ने निर्देश दिया है कि वैक्सीन की सैंपलिंग करने के बाद कोल्ड चैन के मानकों को पूरा किया जाये. जांच के लिए हिमाचल प्रदेश की कसौली प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाये जाने पर संबंधित अस्पताल, क्लिनिक व सप्लायरों पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. जांच टीम में औषधि निरीक्षक उत्कल मणि, प्रणव प्रभात, राजीव एक्का, अर्चना खलखो आदि शामिल हैं.
पशुओं के वैक्सीन का भी लिया गया सैंपल : राज्य औषधि निदेशालय द्वारा गठित टीम ने पशुओं के वैक्सीन का भी सैंपल लिया है. पशुओं के वैक्सीन विक्रेता व सप्लायरों के यहां से आनेवाले समय में वैक्सीन का सैंपल लिया जायेगा. वैक्सीन को जांच के लिए भेजा जायेगा.
प्रभात खबर ने उठाया था मुद्दा
प्रभात खबर ने दो अक्तूबर 2015 को वैक्सीन की गुणवत्ता पर सवाल उठाया था. टीका लेने के बाद भी कई बच्चों को मिजिल्स, निमोनिया आदि की बीमारी हो रही है. कोल्ड चैन के मानकों में लापरवाही बरती जाती है. वैक्सीन के रख-रखाव तथा तापमान का पालन नहीं किया जाता है. वहीं तीन अक्तूबर 2015 को वैक्सीन की कीमत से 10 गुणा पैसा लेने से संबंधित खबर भी प्रकाशित की गयी थी. खबर छपने के बाद छह अक्तूबर को राज्य औषधि निदेशालय ने जांच टीम का गठन किया था.
वैक्सीन की सैंपलिंग शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को सदर अस्पताल से बीसीजी व मिजिल्स के वैक्सीन का सैंपल लिया गया. अन्य अस्पतालों व सप्लायरों के यहां से भी वैक्सीन का सैंपल लिया जायेगा. जांच के लिए हिमाचल प्रदेश की प्रयोगशाला में भेजा जायेगा. गड़बड़ रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जायेगी. ऋतु सहाय, अौषधि नियंत्रक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement