रांची : वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर जुनैद कमाल अहमद ने कहा कि झारखंड पूरी तरह से विकास के क्षितिज पर टेक–ऑफ करने को तैयार है. विश्व बैंक इस राज्य को वित्तीय सहायता देनेे को तैयार है. साथ ही तकनीकी सहयोग एवं दीर्घकालीन साझेदार बनने को भी तत्पर है. वह मंगलवार को यहां राज्य के […]
रांची : वर्ल्ड बैंक के कंट्री डायरेक्टर जुनैद कमाल अहमद ने कहा कि झारखंड पूरी तरह से विकास के क्षितिज पर टेक–ऑफ करने को तैयार है. विश्व बैंक इस राज्य को वित्तीय सहायता देनेे को तैयार है. साथ ही तकनीकी सहयोग एवं दीर्घकालीन साझेदार बनने को भी तत्पर है. वह मंगलवार को यहां राज्य के मुख्य सचिव राजबाला वर्मा की अध्यक्षता में हुई विश्व बैंक की बैठक में बोल रहे थे. बैठक में विश्व बैंक के नौ सदस्यीय टीम के सारे सदस्यों के साथ ही राज्य के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे.
मौके पर विकास आयुक्त अमित खरे ने राज्य की अोर से यहां की आर्थिक व विकास की स्थिति पर प्रकाश डाला. बैठक में कंट्री डायरेक्टर द्वारा राज्य की ओर से दी गयी प्रस्तुति की तारीफ की गयी. साथ ही कहा कि भ्रमण के क्रम में सखी मंडलों के कार्यकलापों से उन्हें नयी सीख मिली है. उन्होंने कृषि सिंगल विंडो कार्यक्रमों की सराहना की. उनके द्वारा स्पष्ट किया गया कि राज्य में गत वर्षों में काफी प्रगति हुई है तथा विश्व बैंक राज्य की आवश्यकताओं के अनुरूप दीर्घकालीन रणनीतिक सहभागिता को तत्पर है.
अहमद ने राज्य के साथ विश्व बैंक के संबंधों पर प्रकाश डाला. उन्होंने स्थानीय स्वशासी निकायों को अधिक मजबूत बनाये जाने पर भी बल दिया. मौके पर मुख्य सचिव ने जन भागीदारी पर आधारित सर्विस डिलिवरी पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना के निर्माण पर होनेवाले खर्च व विश्व स्तरीय तकनीकी व क्षमता निर्माण में विश्व बैंक की साझेदारी आवश्यक है. राज्य के विकास के लिए विश्व बैंक के साथ दीर्घकालीन साझेदारी करने को राज्य तत्पर है.
राज्य की जनता के लिए निवेश आवश्यक है. खास तौर पर स्वासथ्य, शिक्षा, सामाजिक विकास व मजबूत संस्थाअों के क्षेत्र में काम करना महत्वपूर्ण है. मुख्य सचिव ने कहा कि कृषि प्रसार व शोध, कृषि आधारित उद्योग, शहरी परिवहन, जलापूर्ति, दूरसंचार, विद्युत संरचरण व वितरण सहित अन्य क्षेत्रों में विश्व बैंक की सहायता लेनी आवश्यक है. उन्होंने कहा कि राज्य एवं विश्व बैंक के बीच सहयोग नीति तैयार करने की जरूरत है. विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव व सचिव द्वारा राज्य में चल रहे विश्व बैंक संपोषित कार्यक्रमों जोहार, झारखंड म्यूनिसिपल विकास परियोजना, तेजस्विनी, झारखंड राज्य सर्विस डिलिवरी विकास कार्यक्रम आदि के संबंध में प्रकाश डाला.