Advertisement
घोषणा: हैनीमेन की जयंती मनायी, मंत्री सीपी सिंह बोले, शीघ्र खुलेंगे निगम के बंद पड़े होमियोपैथी क्लिनिक
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नगर निगम के बंद पड़े होमियोपैथी क्लिनिक शीघ्र खोले जायेंगे. क्लिनिक में डॉक्टरों की बहाली की जायेगी. क्लिनिक में मरीजों काे चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ दवा भी दिये जायेंगे. होमियोपैथी क्लिनिक के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उनकी सुविधा को […]
रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि नगर निगम के बंद पड़े होमियोपैथी क्लिनिक शीघ्र खोले जायेंगे. क्लिनिक में डॉक्टरों की बहाली की जायेगी. क्लिनिक में मरीजों काे चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ दवा भी दिये जायेंगे. होमियोपैथी क्लिनिक के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उनकी सुविधा को ध्यान में रख कर यह फैसला लिया गया है़ श्री सिंह सोमवार को होमियोपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएमएआइ) की ओर से हैनीमेन जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि होमियोपैथी पद्धति से इलाज सबसे सुलभ व सस्ता है. इससे बीमारी जड़ से खत्म होती है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. इस पद्धति का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए. कांके विधायक एवं होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि राज्य में एक भी होमियोपैथी कॉलेज नहीं है. वह स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह करेंगे कि राज्य में शीघ्र एक होमियोपैथी कॉलेज की स्थापना की जाये. उन्होंने कहा कि होमियोपैथी चिकित्सा के जनक हैनीमेन की देन है कि आज इस पद्धति से लोगों की गंभीर से गंभीर बीमारी को जड़ से ठीक किया जाता है. मौके पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, ज्ञानू जालान, डॉ डीएन तिवारी, डॉ अजीत कुमार, डॉ विजय तिवारी आदि मौजूद थे.
मोबाइल होमियोपैथी क्लिनिक रवाना
राजधानी में गरमी को देखते हुए एसोसिएशन के सहयोग से डॉ राजीव क्लिनिक एवं आरोग्य भारती द्वारा मोबाइल होमियोपैथी क्लिनिक को रवाना किया गया. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने हरी झंडी दिखा कर होमियोपैथी क्लिनिक को रवाना किया. मोबाइल क्लिनिक के माध्यम से लोगों को होमियोपैथी इलाज पद्धति के बारे में बताया जायेगा. साथ ही उनके बीच लू व चिकन पॉक्स की दवा का वितरण भी किया जायेगा. करीब दो लाख लोगों के बीच दवा वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement