25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों से लापता था युवक, कुएं से मिला शव

रांची/ हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कटहल कोचा स्थित कुएं से चार दिनाें से लापता गोविंद कुमार सिंह (19) का शव सोमवार की सुबह बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर मृतक के पिता हरि सिंह सहित परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव की पहचान गोविंद कुमार सिंह के रूप में की. परिजनों ने […]

रांची/ हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कटहल कोचा स्थित कुएं से चार दिनाें से लापता गोविंद कुमार सिंह (19) का शव सोमवार की सुबह बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर मृतक के पिता हरि सिंह सहित परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव की पहचान गोविंद कुमार सिंह के रूप में की. परिजनों ने गोविंद के चार दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है़ हरि सिंह ने बताया कि गोविंद छह अप्रैल की रात चार दोस्तों के साथ दो स्कूटी से न्यू मधुकम जयंती नगर के लिए निकला था.
उसके बाद घर नहीं लौटा. इसकी सूचना जब सुखदेवनगर थाना में देने गया, तो वहां से मुझे जगन्नाथपुर थाना भेज दिया गया. जब जगन्नाथपुर थाना गया, तो वहां भी डांट-डपट की गयी. जब इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को दी गयी, तो उनके निर्देश पर जगन्नाथपुर थाना में सनहा दर्ज किया गया. परिजनों का आरोप था कि पुलिस उन्हें टालती रह गयी. अगर समय पर छानबीन होती, तो उनका बेटा बच जाता. परिजन न्यू मधुकम के ही चार युवक मंटू कुमार मेहता, राजन कुमार सिंह, करण टोप्पो व राहुल कुमार सिंह पर गोविंद को गायब करने का आरोप लगा रहे थे. जगन्नाथपुर पुलिस ने रविवार को ही उक्त चारों युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
गोविंद ने दी थी मैट्रिक की परीक्षा : गोविंद कुमार सिंह ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी. उसका छोटा भाई अभिषेक कुमार सिंह पढ़ाई करता है. पिता हरि सिंह स्कूल बस के चालक हैं. इधर, जगन्नाथपुर थाना में शव लाते ही परिजनों व रिश्तेदारों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही उनके बेटे की जान चली गयी. इस दौरान परिजनों की जगन्नाथपुर थाना के दारोगा विमल कुमार सिंह के साथ धक्का-मुक्की भी हुई. स्थिति बिगड़ती देख हटिया एएसपी सुजाता कुमारी व जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने परिजनों को समझाया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें