अगर इस रूट पास के चक्कर में ऑटो परिचालन के कार्य में किसी तरह की अड़चन आयी, तो नगर निगम की सिटी बसों को भी सड़कों पर नहीं उतरने दिया जायेगा. इसके अलावा अगर किसी ऑटो चालक से जुर्माना वसूला गया, तो शहर में चक्का जाम करेंगे. महासंघ के लोगों ने कहा कि निगम रूट पास व पार्किंग चार्ज के नाम पर ऑटो चालकों के पैसे से अपनी जेब गरम करना चाह रहा है. महासंघ इसका विरोध करता है. वक्ताओं ने कहा कि मौके पर अर्जुन यादव, नागेंद्र पांडेय, दिनेश सोनी सहित सैकड़ों ऑटो चालक मौजूद थे.
Advertisement
रूट पास का विरोध़: डीजल ऑटो चालक महासंघ ने किया नगर निगम का घेराव, ऑटो परिचालन में बाधा आयी तो सिटी बस भी नहीं चलाने देंगे
रांची : ऑटो के लिए नगर निगम द्वारा रूट पास अनिवार्य किये जाने के विरोध में सोमवार को झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के बैनर तले रांची नगर निगम का घेराव किया गया. इस मौके पर महासंघ के लोगों ने कहा कि रांची नगर निगम रूट पास के माध्यम से शहर की ऑटो परिचालन […]
रांची : ऑटो के लिए नगर निगम द्वारा रूट पास अनिवार्य किये जाने के विरोध में सोमवार को झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ के बैनर तले रांची नगर निगम का घेराव किया गया. इस मौके पर महासंघ के लोगों ने कहा कि रांची नगर निगम रूट पास के माध्यम से शहर की ऑटो परिचालन व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करना चाहता है.
क्या हैं मांगें : ऑटो चालकों से पार्किंग शुल्क वसूलने से पहले रांची नगर निगम पर्याप्त मात्रा में शहर में पार्किंग स्थल बनाये, ऑटो चालकों को कॉमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किये बिना वैध कागजात की मांग नहीं की जाये, पुराने ऑटो की जगह पर नये ऑटो के रिप्लेसमेंट का मामला पिछले छह माह से आरटीए कार्यालय में लंबित है, इसे शीघ्र निबटाया जाये.
एकमुश्त पार्किंग चार्ज नहीं वसूलेगा निगम : नगर आयुक्त : नगर निगम अब ऑटो चालकों से एकमुश्त पार्किंग चार्ज नहीं वसूलेगा. नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने सोमवार को ऑटो चालकों के प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पार्किंग चार्ज के बदले निगम अब ऑटो चालकों से केवल स्टिकर जारी करने के एवज में 100 रुपये लेगा.
…इधर, रूट पास लेने ऑटो चालकों की लगी कतारें
नगर निगम के रूट पास का विरोध करते हुए जहां ऑटो चालकों का एक गुट निगम कार्यालय का घेराव कर रहा था, वहीं ऑटो चालक ऐसे भी थे, जो रूट पास लेने के लिए निगम के काउंटर में कतार लगा कर खड़े थे. यहां ऑटो चालकों ने वैध कागजात जमा कर 100 रुपये देकर निगम से फॉर्म प्राप्त किया. निगम ऐसे ऑटो चालकों को विशेष प्रकार का स्टिकर देगा, जिसे ऑटो चालक अपने ऑटो के शीशे पर लगायेंगे. जिन ऑटो पर स्टिकर नहीं लगी होगी, उसके चालक से 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement