इस दौरान अधिकारियों को लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. लाेगों ने कहा कि जब इसलाम नगर के लोगों को वहीं पर बसाने के लिए सरकार तैयार हो सकती है, तो फिर हमलोगों को क्यों नहीं. हमारा क्या कसूर है. हमें भी सरकार घर बना कर दे. मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में बड़गाईं अंचलाधिकारी विनोद प्रजापति समेत पुलिस के जवान मौजूद थे.
Advertisement
कांके डैम साइड में विरोध के बीच 35 घर तोड़े गये
रांची : रांची जिला प्रशासन ने सोमवार को लगातार तीसरे दिन कांके डैम साइड (इंद्रपुरी मोहल्ला के निचले हिस्से में) से अतिक्रमण हटाया. अभियान दिन के 11 बजे शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चला. इस दौरान कुल 35 कच्चा व पक्का मकान को तोड़ा गया. इस दौरान अधिकारियों को लोगों के विरोध का […]
रांची : रांची जिला प्रशासन ने सोमवार को लगातार तीसरे दिन कांके डैम साइड (इंद्रपुरी मोहल्ला के निचले हिस्से में) से अतिक्रमण हटाया. अभियान दिन के 11 बजे शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चला. इस दौरान कुल 35 कच्चा व पक्का मकान को तोड़ा गया.
पाई-पाई जोड़ कर बनाये हैं, बेघर न करें : डैम साइड के लोगों ने हाथ जोड़ कर जिला प्रशासन के अधिकारियों से इस अभियान काे रोकने का आग्रह किया. सुष्मिता मिश्रा, बबलू पांडेय,आलोक प्रमाणिक आदि ने अतिक्रमण हटाने आयी टीम से कहा कि बहुत कष्ट से पाई-पाई जोड़ कर घर बनाये हैं. इसे न तोड़ा जाये. कई लोगों का कहना था कि पूर्व में जब डैम साइड की मापी हो रही थी, तो उस समय उनके घर को अतिक्रमण से बाहर बताया गया था. प्रशासन अब आकर कह रहा है कि आपका घर भी अतिक्रमण के दायरे में है. इसे भी खाली करें. हम घर को तोड़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement