Advertisement
ऐसा रास्ता, जिससे गुजरने से पहले महिलाएं सोचेंगी
कांके डैम पार्क के प्रवेश गेट से पहले दाहिनी ओर रास्ता बनाया जा रहा है रांची : राज्य में महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार तमाम तरह की व्यवस्था कर रही है.महिला थाना का गठन किया गया है. महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये जा रहे […]
कांके डैम पार्क के प्रवेश गेट से पहले दाहिनी ओर रास्ता बनाया जा रहा है
रांची : राज्य में महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार तमाम तरह की व्यवस्था कर रही है.महिला थाना का गठन किया गया है. महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये जा रहे हैं. दूसरी ओर पर्यटन विभाग कांके डैम के पास एक ऐसी सड़क का निर्माण करा रहा है, जिस पर आवागमन करने से पहले कोई भी महिला हजार बार सोचेगी. करीब दो फीट चौड़ी इस सड़क पर अगर दोनों छोर से एक ही समय में लोग आयें, तो उन्हें आपस में टकरा कर ही पार होना पड़ेगा.
सीएमपीडीआइ गेट से कांके डैम की ओर बढ़ने पर कांके डैम पार्क के प्रवेश गेट से पहले दाहिनी ओर यह रास्ता बनाया जा रहा है. इसकी चौड़ाई बमुश्किल से दो फीट होगी. इसे ढाला जा रहा है. इसके दोनों ओर बड़ी-बड़ी दीवारें हैं. 10 मीटर अंदर जाने के बाद एक टर्निंग आता है. टर्निंग के सामने एक कच्का मकान है. झाड़ी भी है. एेसे में इस रास्ते से अकेली महिला का गुजरना सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है. इसके निर्माण पर 80 लाख रुपये खर्च होंगे.
इन मोहल्ले के लोगों के लिए बनाया जा रहा है रास्ता : रॉक गार्डेन के नीचे में पर्यटन विभाग का पार्क है. पार्क के पीछे में हथिया गोंदा, पतरा गोंदा, झिरगा टोली, कोंग जयपुर आदि बस्ती बसी है.
इन बस्तियों में जाने के लिए कोई पक्का रास्ता नहीं होने के कारण उक्त बस्ती के लोग पार्क से होकर ही आवागमन करते हैं. इससे पार्क में आनेवाले लोगों को काफी असुविधा होती है. इसलिए विभाग पार्क के किनारे-किनारे नया रास्ता बना रहा है. रास्ता कांके पहाड़ी से सटा कर बनाया जा रहा है. बीच में जाकर इस रास्ते को पीलर के ऊपर से होते हुए पार्क के दूसरे छोर में मिलाया जा रहा है. विभाग की योजना है कि यह रास्ता बन जाने से बस्ती के लोगों को पार्क में आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
इस तरह के सड़क निर्माण की जानकारी हमें नहीं है. इससे संबंधित आपत्ति व शिकायत भी हमारे पास नहीं आयी है.
राहुल शर्मा, सचिव, पर्यटन विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement