28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवाई अड्डे के पास तीन छात्रों की मौत

बाइक डिवाइडर से टकरायी, बिना हेलमेट के थे तीनों ने इसी वर्ष दी थी मैट्रिक परीक्षा रांची : एक ही बाइक पर सवार बिना हेलमेट पहने तीन छात्रों की मौत डिवाइडर से टकराने के कारण हो गयी. यह घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे डोरंडा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड (संतोषी माता मंदिर) के […]

बाइक डिवाइडर से टकरायी, बिना हेलमेट के थे
तीनों ने इसी वर्ष दी थी मैट्रिक परीक्षा
रांची : एक ही बाइक पर सवार बिना हेलमेट पहने तीन छात्रों की मौत डिवाइडर से टकराने के कारण हो गयी. यह घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे डोरंडा थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड (संतोषी माता मंदिर) के पास हुई.
मृत छात्रों की पहचान अमित विश्वास, हर्ष कुमार सिन्हा (हिनू शुक्ला कॉलोनी) और अमन कुमार मुरमू (दोनों कुंवर सिंह कॉलोनी) के रूप में हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से बाइक जब्त कर ली है. तीनों ने इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा दी थी.अमित एसीबीएम स्कूल धुर्वा का छात्र था, जबकि हर्ष कुमार सिन्हा व अमन कुमार मुरमू सेंट्रल स्कूल हिनू के छात्र थे. तीनों ने अपने परिजनों से कहा था कि वह खेलने जा रहे हैं.
पुलिस के अनुसार, अमन कुमार मुरमू तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. संतोषी माता मंदिर के समीप मोड़ पर अमन ने नियंत्रण खो दिया. बाइक डिवाइडर से टकराने के बाद पोल से टकरा गयी. तीनों छात्र बाइक से सड़क पर गिर पड़े. हेलमेट नहीं पहनने के कारण उनके सिर में गंभीर रूप से चोट लगी. सूचना मिलने पर पीसीआर के जवानों ने अमित और हर्ष को तत्काल गुरुनानक अस्पताल पहुंचा.
जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरी ओर अमन कुमार मुर्मू को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया, इलाज के दौरान उसे भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजन पहुंचे अस्पताल : घटना की सूचना मिलने पर अमित और हर्ष के परिजन गुरुनानक अस्पताल पहुंचे. हर्ष के पिता हाइकोर्ट में काम करते हैं. वहीं अमित के पिता एक निजी कंपनी के कर्मचारी हैं. दोनों के परिजनों ने बताया कि उनके पुत्र पढ़ने-लिखने में होनहार थे. हर्ष अपने परिवार का इकलौता पुत्र था. घटना के बाद से तीनों छात्रों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
लोगों ने बताया कि तीनों युवक अच्छे दोस्त थे.
बाइक की स्पीड व हेलमेट नहीं होने की वजह से गयी जान : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बाइक की रफ्तार धीमी होती, तो बच्चों की जान बच सकती थी . बाइक की स्पीड अधिक होने के कारण बाइक चला रहे युवक ने नियंत्रण खो दिया.
हर्ष ने कहा…
उन्होंने जब मना किया, तो उसने कहा था कि पापा मैं अंतिम बार खेलने के लिए जा रहा हूं. इसके बाद दोबारा कभी नहीं जाऊंगा.
हर्ष ने कहा था, अंतिम बार खेलने जा रहा हूं
हर्ष के पिता नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि उनका पुत्र यह कह कर घर से निकला था कि वह अपने दोस्तों के साथ खेलने जा रहा है.
कोकर में टैंकर की धक्के से बैंक मैनेजर की मौत
रांची. कोकर चौक पर टैंकर के धक्के से घायल पीएनबी (कटहल मोड़ शाखा) के मैनेजर फिलारूस टाेपनो (52 वर्ष) की मौत इलाज के क्रम में रिम्स में हो गयी. यह घटना रविवार रात साढ़े आठ बजे की है़
मैनेजर कोकर के ढेलाटोली मुहल्ले के रहनेवाले थे़ घटना के वक्त हेलमेट उनके हाथ में था.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोकर चौक पर स्कूटी मोड़ रहे थे,उसी समय टैंकर ने उन्हें धक्का मार दिया़ सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह सड़क पर गिर गये.
लोगों के दबाव में पीसीआर वैन घायल को रिम्स पहुंचाया : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस समय उनकी सांस चल रही थी़
लोगों ने पीसीआर को फोन कर बुलाया़ पीसीआर पुलिस घायल बैंक मैनेजर को ऑटो से रिम्स ले जाना चाहती थी, लोगों के दबाव देने पर पीसीअार पुलिस घायलो को रिम्स ले गयी, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया़ फिलारूस टोपनो के दो बच्चे हैं अमन टोपनो की उम्र (12 वर्ष) व बेटी एंजेल की उम्र चार वर्ष है़ उनकी पत्नी मरियम टोपनो को देर रात तक मौत की सूचना नहीं दी गयी थी़ फिलारूस टोपनो मूल रूप से खूंटी के कर्रा के रहनेवाले थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें