28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भाजपा का है दो सहारा एक इवीएम, दूसरा जेवीएम : झामुमो

रांची : झामुमो ने कहा कि लिट्टीपाड़ा का चुनाव ऐतिहासिक हुआ है़ भाजपा के तमाम हथकंडे और प्रलोभन के बाद भी मतदाताओं ने झामुमो के वसूल और संघर्ष पर विश्वास जताया है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछला चुनाव लगभग 25 हजार के अंतर से जीते थे, […]

रांची : झामुमो ने कहा कि लिट्टीपाड़ा का चुनाव ऐतिहासिक हुआ है़ भाजपा के तमाम हथकंडे और प्रलोभन के बाद भी मतदाताओं ने झामुमो के वसूल और संघर्ष पर विश्वास जताया है. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछला चुनाव लगभग 25 हजार के अंतर से जीते थे, इस बार भाजपा की जमानत जब्त होगी. झारखंड में भाजपा का दो सहारा है- एक इवीएम, दूसरा जेवीएम.
झामुमो नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री को बरगलाने का काम किया है़ 10 दिसंबर को दो बटालियन का गठन हो गया था़ प्रलोभन देने के लिए एक बटालियन का नाम पहाड़िया कर दिया गया और छद्म नियुक्ति पत्र बांटा गया़ गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क का 20 प्रतिशत काम बाकी है़
इसके बाद भी सड़क का उदघाटन कर दिया गया़ गृह मंत्रालय इस पूरे मामले को संज्ञान में ले़ इसकी जांच होनी चाहिए़ श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हमने चुनाव आयोग को बार-बार आगाह किया़ आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है़
लिट्टीपाड़ा के शहरी क्षेत्र में एक भी इवीएम खराब नहीं हुई. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में इवीएम खराब रही और धीमा मतदान कराया गया़ पिछली बार 75 प्रतिशत मतदान की तुलना में इस बार 60-65 प्रतिशत मतदान हुआ़ राजनीतिक कारणों से वोटरों को धीमा मतदान करा कर रोका गया़ 24 इवीएम में गड़बड़ी और छेड़छाड़ की शिकायत पार्टी की आेर से की गयी़ इसे बदला गया, लेकिन उस मशीन पर हुए मतदान को रद्द नहीं किया गया़
गोपीकांदर, हिरणपुर और आम्रपाड़ा के कुछ हिस्से में तीन-तीन घंटे विलंब से मतदान कराया गया़ उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव, डीजीपी और मुख्यमंत्री खुद ऑनलाइन थे़ इस जीत के बाद पार्टी सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन व जमीन लूट के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी़
रांची : भाजपा ने लिट्टीपाड़ा की जनता को विधानसभा उप चुनाव में चिलचिलाती धूप में भी बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस उप चुनाव में लिट्टीपाड़ा की जनता ने संताल की उपेक्षा के खिलाफ व विकास के मुद्दे पर वोट दिया है. उन्होंने कहा कि झामुमो के दबंगई और प्रलोभन के बावजूद वोट का प्रतिशत यह दिखाता है कि जनता इस चुनाव से झामुमो के अंत की शुरुआत करा देगी. झामुमो के कई दागदार चेहरों ने अंतिम समय में भी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की.
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभी नियम-कानून को ताक पर रखकर चुनाव से एक दिन पूर्व तक मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया, लेकिन जनता ने मत के जरिये अपना फैसला सुना दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ बूथों में इवीएम की खराबी के कारण मतदान देर से शुरू होने की बात सामने आयी है. लिट्टीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव का परिणाम संताल परगना के 40 वर्षों के राजनीतिक शोषण और पिछड़ेपन के अंत की शुरुआत करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें