19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौमेंद्र विजय की फैमिली बनी नंबर वन

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को रातू रोड स्थित मंगलम अपार्टमेंट में हुआ. फन, मस्ती अौर धूम-धड़ाके से भरपूर इस आयोजन में अपार्टमेंट के सौमेंद्र विजय की फैमिली बनी नंबर वन. कार्यक्रम में अपार्टमेंट के बच्चे, बड़े व बुजुर्ग सभी ने खूब मस्ती की. इवेंट के मुख्य प्रायोजक प्रेमसंस मोटर्स, सह […]

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को रातू रोड स्थित मंगलम अपार्टमेंट में हुआ. फन, मस्ती अौर धूम-धड़ाके से भरपूर इस आयोजन में अपार्टमेंट के सौमेंद्र विजय की फैमिली बनी नंबर वन. कार्यक्रम में अपार्टमेंट के बच्चे, बड़े व बुजुर्ग सभी ने खूब मस्ती की. इवेंट के मुख्य प्रायोजक प्रेमसंस मोटर्स, सह प्रायोजक प्रेमसंस होंडा व गिफ्ट प्रायोजक लवसंस मॉल हैं. मौके पर पेंटिंग, डांस, पासिंग द बॉल, बॉल बैलेंसिंग, मेमोरी गेम सहित अन्य इवेंट हुए. अपार्टमेंट के लोगों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर प्रेमसंस मोटर्स से सुमित, प्रेमसंस होंडा से परमात्मा अौर लवसंस मॉल से मोजीबुल हसमत उपस्थित थे.
विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता
पासिंग द बॉल (बालवर्ग): मो शाहिद अनवर, लक्ष्य व दीप्ति.
बैलून फोड़ो : ऐना, इशी व लक्ष्य. पासिंग द बॉल (लेडीज) : हर्चना प्रसाद, डॉ रूपा व शारदा.
फैशन शो (गर्ल्स) : इशी, ऐना व रूची.
फैशन शो (लेडीज): डॉ रूपा, नेहा व नीलम.
डांस एंड फ्रिज : शान्वी, उमे कुलसुम व वेदिका जायसवाल.
ग्रुप डांस : शान्वी और आद्विका, एेना और इशी.
पेंटिंग : काव्या, शान्वी विजय व आभा कुमारी.
क्विज : अरुण कुमार, निधि राज व नेहा जैन.
ड्रम सराड : दीप्ति अौर रूचि, ऐना अौर इशी, तान्या अौर सोनल.
सिंगिंग : साजन केडिया, प्रदीप व अनवर.
मेमोरी गेम : श्रुति बंका, रूपा वर्मा व किरन.
बॉल बैलेंसिंग : कुसुम, शकुंतला व मान्वी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें