21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण हटाओ अभियान: कटहल गोंदा के बसंत विहार में में 20 घर तोड़े गये, सर! मेहनत से घर बनाये हैं, मत उजाड़िये

रांची : सर! मेहनत से घर बनाये हैं, मत उजाड़िये. गरमी का समय है. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जायेंगे. पति आर्मी में हैं. बॉर्डर पर तैनात हैं. थोड़े दिन की मोहलत दे दीजिये. हम खुद चले जायेंगे. उक्त बातें आरती शर्मा शनिवार को कटहल गोंदा के बसंत विहार से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों से […]

रांची : सर! मेहनत से घर बनाये हैं, मत उजाड़िये. गरमी का समय है. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कहां जायेंगे. पति आर्मी में हैं. बॉर्डर पर तैनात हैं. थोड़े दिन की मोहलत दे दीजिये. हम खुद चले जायेंगे. उक्त बातें आरती शर्मा शनिवार को कटहल गोंदा के बसंत विहार से अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों से कह रही थीं. यहां लगभग 30 एकड़ जमीन को मुक्त कराया गया. लगभग 20 घर तोड़े गये. यहां करीब ढाई एकड़ जमीन पर फर्म हाउस बना हुआ था. वहां एस्बेस्टस का तीन घर बना था, जिसे ढहा दिया गया.
शनिवार को दिन के एक बजे प्रशासन की टीम कटहल गोंदा के बसंत विहार अतिक्रमण हटाने पहुंची. काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थे. जैसे ही पुलिस आगे बढ़ने लगी, महिलाओं ने उन्हें घेर लिया. महिलाएं पुलिस को आगे जाने से रोक रही थीं. 20-25 की संख्या में महिलाएं एक साथ खड़ी हो गयीं. इस दौरान महिलाओं व महिला पुलिस के बीच झड़प भी हुई. विरोध इतना बढ़ गया, कि पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इससे कई महिलाओं को चोट भी आयी. अतिक्रमण अभियान एलआरडीसी अनवर हुसैन, कांके सीओ प्रभात भूषण, बड़गाईं सीओ विनोद कुमार व हेहल सीओ के अलावा गोंदा थाना प्रभारी एके द्विवेदी के नेतृत्व में चलाया गया.
क्या करते हो, अब तक नहीं पहुंचे : सुबह 9.45 बजे एसडीओ भोर सिंह यादव अपनी टीम के साथ सीएमपीडीआइ के सामने पहुंचे, लेकिन उस वक्त तक कोई मजिस्ट्रेट नहीं पहुंच पाये थे. उन्होंने हेहल सीओ से तैनात मजिस्ट्रेट के बारे में जानकारी ली. उन्होंने तत्काल फोन लगाया और कहा क्या करते हो,अब तक नहीं पहुंचे?
नोटिस नहीं भेजा गया : पुष्पा देवी
पुष्पा देवी ने कहा कि हमलोगों को नोटिस नहीं भेजा गया.अधिकारियों ने रात में नोटिस चिपकाया और सुबह घर तोड़ने के लिए आ गये. पुष्पा ने कहा कि कर्ज लेकर घर बनाये थे. सुबह में बेटे की परीक्षा थी, लेकिन वह भी परीक्षा देने नहीं गया.
चार घंटे लेट पहुंची टीम
सुबह नौ बजे से अतिक्रमण हटाया जाना था, लेकिन टीम चार घंटे बाद एक बजे पहुंची. दो जेसीबी 9.30 बजे तक सीएमपीडीआइ के सामने बाजार के पास पहुंच चुकी थी. जैप के जवान बाजार में ही इधर-उधर भटकते रहे. हेहल सीओ अनिल कुमार भी पहुंच चुके थे. एसडीओ भोर सिंह यादव अपने दल-बल के साथ प्रेमसंस के सामने वाली गली में पहुंच चुके थे, लेकिन अतिक्रमण स्थल पर कैसे जाना है, यह किसी को पता ही नहीं चल रहा था. अधिकारी व पुलिस के जवान एक गली से दूसरी गली घूम रहे थे. इधर, अमीनों का दल भी अपनी टीम के साथ नापी में लगा हुआ था. करीब एक बजे पूरी टीम अतिक्रमण स्थल पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें