फैक्टरी में डीप बोरिंग की स्वीकृति है कि नहीं इसकी भी जानकारी ली. जांच के बाद एसडीओ ने बताया कि फैक्टरी में प्रदूषण का सर्टिफिकेट सही पाया गया. अन्य मानक भी सही पाये गये. उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदूषण को लेकर किसी को भी फैक्टरी के पास धरना नहीं देना है. जिस किसी को भी फैक्टरी से शिकायत हो, वह पहले अपनी शिकायत सही फोरम में रखें.
Advertisement
प्रदूषण सहित अन्य कागजातों की जांच, कोरस राइस मिल में छापा
हटिया: सदर एसडीअो भोर सिंह यादव एवं प्रशिक्षु आइएएस अंजलि यादव ने शनिवार की शाम तुपुदाना स्थित कोरस राइस मिल में छापेमारी की. करीब डेढ़ घंटे चली छापेमारी में अधिकारियों ने मजदूरी बुक सहित कई अन्य बातों की जानकारी ली. फैक्टरी के ब्वॉयलर को भी देखा. काम कर रहे मजदूरों से मजदूरी के संबंध में […]
हटिया: सदर एसडीअो भोर सिंह यादव एवं प्रशिक्षु आइएएस अंजलि यादव ने शनिवार की शाम तुपुदाना स्थित कोरस राइस मिल में छापेमारी की. करीब डेढ़ घंटे चली छापेमारी में अधिकारियों ने मजदूरी बुक सहित कई अन्य बातों की जानकारी ली. फैक्टरी के ब्वॉयलर को भी देखा. काम कर रहे मजदूरों से मजदूरी के संबंध में पूछताछ की.
प्रदूषण से हो रही परेशानी बतायी
जांच के दौरान झारखंड नव निर्माण सेना तुपुदाना के लोगों ने एसडीओ को बताया कि क्षेत्र के राइस मिलों से उड़नेवाले डस्ट से स्थानीय लोगों को सांस लेने व आंखों में जलन की शिकायत हो रही है. वहीं मिलों से बहायी जा रही गंदगी से स्वर्णरेखा नदी का पानी प्रदूषित हो रहा है. मालूम हो कि प्रदूषण के खिलाफ झारखंड नव निर्माण सेना द्वारा तीन अप्रैल को इंसलरी चौक पर धरना दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement