विभाग की ओर से सीआइअाइ से पूछा गया है कि यह आयोजन झारखंड सरकार का था, न कि सीआइअाइ का. जब स्टॉलों से राशि ली गयी तो यह राशि सरकार के खाते में जमा होनी चाहिए थी. विभाग ने स्टॉलों से प्राप्त राशि को उद्योग विभाग के अधीन सिंगल विंडो सिस्टम के खाते में जमा करने का निर्देश दिया है. हालांकि सीआइआइ की ओर से अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा दो बार रिमाइंडर भी भेजा गया है. फिलहाल विभाग सीआइआइ के जवाब के इंतजार में है. इस बाबत सीआइअाइ का पक्ष जानने के लिए रांची के अधिकारी राहुल सिंह को फोन किया गया, तो उन्होंने जवाब नहीं दिया.
Advertisement
सीआइआइ से मांगी गयी स्टॉलों की राशि
रांची. मोमेंटम झारखंड के इवेंट पार्टनर सीआइआइ से उद्योग विभाग ने पूरा हिसाब मांगा है. इतना ही नहीं मोमेंटम झारखंड के दौरान लगाये स्टॉलों की जानकारी भी मांगी है. साथ ही स्टॉलों से वसूली गयी राशि को तत्काल सिंगल विंडों के खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है. 400 स्टॉल लगाये गये थे. […]
रांची. मोमेंटम झारखंड के इवेंट पार्टनर सीआइआइ से उद्योग विभाग ने पूरा हिसाब मांगा है. इतना ही नहीं मोमेंटम झारखंड के दौरान लगाये स्टॉलों की जानकारी भी मांगी है. साथ ही स्टॉलों से वसूली गयी राशि को तत्काल सिंगल विंडों के खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया है.
400 स्टॉल लगाये गये थे.
सूत्रों ने बताया कि मोमेंटम झारखंड के लिए इंवेंट पार्टनर सीआइअाइ को बनाया गया था. मोमेंटम झारखंड के दौरान एक्जीबिशन में करीब 400 स्टॉल लगाये गये थे. जहां विभिन्न कंपनियों ने अपने-अपने उत्पादों काे प्रदर्शित किया था. एक स्टॉल से न्यूनतम 15 हजार रुपये लिये गये थे. वहीं कुछ कंपनियां जिन्होंने ज्यादा जगह लिया था, उनसे एक-एक लाख रुपये तक लिये गये थे. स्टॉलों से प्राप्त राशि सीआइआइ ने अपने खाते में जमा की, जिस पर उद्योग विभाग ने एतराज जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement