रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के डिप्टी पाड़ा स्थित गौरी लॉज में रहनेवाली युवती रेणु कुमारी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी रेणु के साथ रहनेवाली युवती मुस्कान को शुक्रवार की रात 7:30 बजे तब मिली, जब वह कोचिंग से लॉज पहुंची. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी वहां पहुंची. पुलिस ने देखा कि युवती का शव दुपट्टा के सहारे पंखे से लटका हुआ है.
पुलिस ने घटना की जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया. घटना की जानकारी मिलने पर युवती का भाई जैप कर्मी अपने अन्य सहयोगियों के साथ लॉज पहुंचा. पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस के अनुसार युवती मूल रूप से धनबाद के सिजुआ की रहनेवाली है.
वह लॉज में रह कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी. वह कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. पुलिस के अनुसार आत्महत्या की कोई स्पष्ट वजह की जानकारी नहीं मिल पायी है. हालांकि मुस्कान ने बताया कि रेणु नौकरी नहीं मिलने की वजह से परेशान चल रही थी. मुस्कान उसे समझाती भी कि वह ठीक से पढ़ाई करे, तो उसे नौकरी मिल पायेगी. पुलिस के अनुसार यह संभव है कि रेणु ने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली होगी. आत्महत्या के पीछे कोई दूसरी वजह तो नहीं, पुलिस इसके बारे भी जानकारी एकत्र कर रही है.