28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘युगपुरुष’ में दिखे महात्मा गांधी के हीरो कविश्री राजचंद्र

रांची : मैं अनेकों बार कह चुका हूं कि मैंने बहुत सारे व्यक्तियों के जीवन से बहुत-कुछ ग्रहण किया है, लेकिन सबसे अधिक अगर मैंने किसी के जीवन सेे ग्रहण किया है, तो वह कविश्री राजचंद्र के जीवन से ही किया है. दया धर्म भी मैंने उनके जीवन से सीखा है. मैं अपने अध्यात्मिक संकट […]

रांची : मैं अनेकों बार कह चुका हूं कि मैंने बहुत सारे व्यक्तियों के जीवन से बहुत-कुछ ग्रहण किया है, लेकिन सबसे अधिक अगर मैंने किसी के जीवन सेे ग्रहण किया है, तो वह कविश्री राजचंद्र के जीवन से ही किया है. दया धर्म भी मैंने उनके जीवन से सीखा है. मैं अपने अध्यात्मिक संकट के समय उनका आश्रय लिया करता था. इस पुरुष ने धार्मिक विषय में मेरा हृदय जीत लिया है. मेरे हृदय को जितना कविश्री ने प्रभावित किया है, उतना किसी भी व्यक्ति ने मेरे हृदय को ऐसा प्रभावित नहीं किया है. यह उदगार महात्मा गांधी ने श्रीमद् राजचंद्र जी के विषय में कहे थे.

शुक्रवार को युगपुरुष के माध्यम से महात्मा गांधी बने निलेश ने राजचंद्र जी के विषय में अनछुए पहलुअों का सजीव साक्षात्कार कराया. मनील मेहता ने राजचंद्र की भूमिका निभायी. कांके रोड स्थित होली डे होम के सभागार में युगपुरुष महात्मा के महात्मा नाटक का सजीव मंचन किया गया. मुंबई से आये 35 कलाकारों की टीम के प्रभावशाली प्रस्तुति से उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध व भाव विभोर थे. सांस रोक कर राजचंद्र जी के विषय में जानने को उत्सुक हो रहे थे. नाटक में दिखाया गया कि राजचंद्र जी महात्मा गांधी के लिए कितने महत्वपूर्ण थे. राजचंद्र जी गांधी के लिए कविश्री थे. इसी नाम से वह उन्हें पुकारते भी थे. एक घंटा 20 मिनट की प्रस्तुति में युगपुरुष में कई प्रसंग दिखाये गयेे. इंगलैंड से बैरिस्टर बन कर 1891 में गांधी जी मुंबई लाैटे थे. पहली बार वे राजचंद्र से मिले थे.

गांधी जी को माता के देहांत की सूचना राजचंद्र जी से ही मिली थी. 33 वर्ष की अवस्था में राजचंद्र का निधन हो जाता है. राजचंद्र जी के जीवन व दर्शन का महात्मा गांधी के जीवन में गहरा प्रभाव पड़ा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह उपस्थित थे.

जैन इंटरनेशनल ट्रेड अॉर्गेनाइजेशन का आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन श्रीमद राजचंद्र मिशन धरमपुर गुजरात के सहयोग से जैन इंटरनेशनल ट्रेड अॉर्गेनाइजेशन की अोर से किया गया था. मिशन के सेवक संजय मेहता ने बताया कि युगपुरुष का रांची में 350वां प्रदर्शन था. देश में 338 व विदेशों में अब तक 12 प्रस्तुति दी जा चुकी है. आठ अप्रैल को कोलकाता केे कला मंदिर में युगपुरुष का मंचन किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन में गीता बेन मेहता, आशीष भाई, रीमा बेन सेठ, अल्पा दोषी, हरीश दोषी, विनायक मेहता, प्रदीप जैन, मोहित नारसरिया, सुरेश भाई बोथरा सहित अन्य लोगों की उल्लेखनीय भूमिका रही. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें