19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी के 70 आवासों पर पुलिस का कब्जा

रांची: पुलिस के 70 अधिकारियों और कर्मचारियों ने वर्ष 2000 से ही एचइसी को मकान का किराया और अन्य मदों में पैसा देना बंद कर दिया है. एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने इसकी शिकायत राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों से की है. साथ ही बकाया दिलवाने का अनुरोध किया है. कहा है कि अगर बकाया […]

रांची: पुलिस के 70 अधिकारियों और कर्मचारियों ने वर्ष 2000 से ही एचइसी को मकान का किराया और अन्य मदों में पैसा देना बंद कर दिया है. एचइसी नगर प्रशासन विभाग ने इसकी शिकायत राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों से की है. साथ ही बकाया दिलवाने का अनुरोध किया है. कहा है कि अगर बकाया का भुगतान संबंधित अधिकारियों ने नहीं किया गया, तो उनके आवंटन को रद्द करते हुए मकान खाली कराने का अभियान शुरू किया जायेगा.
एचइसी प्रशासन की ओर से लिखे गये पत्र में कहा गया है कि धुर्वा और जगन्नाथपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों को क्वार्टर किराये पर आवंटित किये गये थे. तबादले के बाद भी इन अधिकारियों ने एचइसी के आवास पर अपना कब्जा जमाये रखा है. पर वह किराया सहित पानी, बिजली आदि के बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं.

फिलहाल ऐसे आवंटियों की संख्या 70 है. एचइसी ने राज्य के वरीय अधिकारियों से यह अनुरोध किया है कि वे बकायादारों के वेतन से किराया आदि की कटौती कर एचइसी को दें. जिन पुलिस अधिकारियों द्वारा बकाया का भुगतान नहीं किया जायेगा, उन्हें आवंटन को रद्द करते हुए मकान खाली कराने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. प्रथम चरण में सीडी टाइप व बी टाइप क्वार्टरों (सेक्टर-3) को खाली कराने का अभियान चलाया जायेगा. शेष क्वार्टरों को दूसरे चरण में खाली कराया जायेगा. वहीं, जानकारी के अनुसार आइजी ने पत्र एसएसपी को अग्रसारित करते हुए एसएसपी से कार्रवाई करने को कहा है.

जिन आवासों पर है कब्जा
एटी 10, सीडी 664, सीडी 670, सीडी 711, सीडी 715, सीडी 724, सीडी 725, बी 239, बी 6, बी 23, बी 88, बी 105, बी 126, बी 152, बी 160, बी 165, बी 168, बी 183, बी 214, बी 280, बी 307, बी 322, बी 348, बी 447, बी 453, बी 483, बी 521, बी 570, बी 593, बी 617, बी 808, बी 809, बी 928, बी 934, बी 1078, बी 1082, बी 1084, बी 1218, बी 1230, बी 1627, बी 1674, बी 2380, सीडी 117, सीडी 208, सीडी 213, सीडी 237, सीडी 404, सीडी 501, एएन 242, बी 7, बी 14, बी 19, बी 71, बी 72, बी 117, बी 176, बी 204, बी 216, बी 235, बी 245, बी 374, बी 404, बी 434, बी 451, बी 458, बी 466, बी 467, सीडी 29, ए 250, बीटी 22, डीटी 1440 क्वार्टर में पुलिस का कब्जा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें