जीइएल क्राइस्ट चर्च मेनरोड में पलमारुम रविवार की आराधना सुबह 6़ 30 से है़ इमानुएल चर्च कडरू में सुबह सात, सामलौंग चर्च में सुबह 8़ 30 और क्राइस्ट चर्च में शाम 5़ 30 बजे से है़ एनडब्ल्यूजीइएल चर्च में खजूर पर्व की पहली आराधना में बिशप निर्दोष लकड़ा संदेश देंगे़ दूसरी आराधना दोपहर 12 बजे से है, जिसमें प्रचारक प्रेम तिर्की संचालन करेंगे व रेव्ह नेम्हस लकड़ा का संदेश होगा़
Advertisement
पाम संडे कल, खजूर की डालियाें का आशीष होगा
रांची: मसीही विश्वासी रविवार को खजूर पर्व मनायेंगे़ क्रूस पर चढ़ाये जाने के कुछ दिनों पूर्व यीशु के यरूशलेम आगमन को स्मरण करेंगे़ विभिन्न गिरजाघरों ने अपने कार्यक्रम जारी किये है़ं संत मरिया महागिरजाघर से जुड़े श्रद्धालु इस बार संत जॉन स्कूल कैंपस से महागिरजाघर तक शोभायात्रा निकालेंगे़ इससे पूर्व संत जॉन कैंपस में खजूर […]
रांची: मसीही विश्वासी रविवार को खजूर पर्व मनायेंगे़ क्रूस पर चढ़ाये जाने के कुछ दिनों पूर्व यीशु के यरूशलेम आगमन को स्मरण करेंगे़ विभिन्न गिरजाघरों ने अपने कार्यक्रम जारी किये है़ं संत मरिया महागिरजाघर से जुड़े श्रद्धालु इस बार संत जॉन स्कूल कैंपस से महागिरजाघर तक शोभायात्रा निकालेंगे़ इससे पूर्व संत जॉन कैंपस में खजूर की डालियों का आशीष होगा. यह कार्यक्रम सुबह 6़ 30 बजे शुरू होगा़ .
संत पॉल कैथेड्रल बहूबाजार में खजूर प्रभुवार की पहली आराधना सुबह छह बजे शुरू होगी़ बिशप बीबी बास्के अनुष्ठान संपन्न करायेंगे़ वहीं दूसरी आराधना दिन के 10़ 30 बजे से है़ इंगलिश सर्विस सुबह 8़ 30 बजे से होगी़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement