25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा में गुणवत्ता जरूरी: राज्यपाल

रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा है कि उच्च शिक्षा को गुणवत्तायुक्त बनाने की जरूरत है. इसके लिए विवि और शिक्षा विभाग में आपसी समन्वय को और मजबूत करना होगा. संबंधित समस्याओं के निदान के लिए तीव्र गति से कार्य करने की जरूरत है. डॉ अहमद आठ मार्च को राजभवन में बैठक कर रहे […]

रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा है कि उच्च शिक्षा को गुणवत्तायुक्त बनाने की जरूरत है. इसके लिए विवि और शिक्षा विभाग में आपसी समन्वय को और मजबूत करना होगा. संबंधित समस्याओं के निदान के लिए तीव्र गति से कार्य करने की जरूरत है. डॉ अहमद आठ मार्च को राजभवन में बैठक कर रहे थे.

इसमें मानव संसाधन विकास विभाग व विवि के बीच समन्वय स्थापित करने, एमफिल कोर्स तथा विवि में नियुक्ति के लिए विवि के संशोधित एक्ट पर विचार किया गया. कुलाधिपति ने मानव संसाधन विकास विभाग के अधिकारियों से कहा है कि विवि द्वारा जितने भी प्रस्ताव दिये गये हैं, उस पर शीघ्र निर्णय लिये जायें. शिक्षक नियुक्ति में आ रही अड़चनों को दूर करने का भी निर्देश दिया. विवि के संशोधित एक्ट व रेगुलेशन के संबंध में कुलाधिपति ने विवि व मानव संसाधन विकास विभाग से आवश्यक जानकारियां हासिल की. उल्लेखनीय है कि विवि संशोधित एक्ट व रेगुलेशन का प्रस्ताव सरकार व राज्यपाल के पास विचाराधीन है.

बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव आरएस पोद्दार, मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव के विद्यासागर, राज्यपाल के विशेष कार्य पदाधिकारी नलिन कुमार, उच्च शिक्षा निदेशक डीएन ओझा, रांची विवि के कुलपति डॉ एलन भगत व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें