प्राइम सर्विसेज के प्रतिनिधि राजीव सहगल ने बताया कि मरीजों की संख्या की तुलना में रिम्स का किचन काफी छोटा है. रिम्स प्रबंधन से किचेन को रेनोवेट करने के लिए कहा गया है. उन्होंने किचन में कुछ बदलाव के सुझाव भी प्रबंधन को दिये हैं. उन्होंने बताया कि किचन के लिए कई उपकरण भी खरीदने होंगे. इस संंबंध मे रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवल को सारी जानकारियां दे दी गयी हैं. मरीजों को खाना ट्रे में सर्व किया जायेगा. निविदा की शर्तों के अनुसार रिम्स प्रबंधन एजेंसी को ट्रॉली, बरतन धोने की मशीन, पैकेजिंग मशीन खरीद कर उपलब्ध करायेगा. जबकि, एजेंसी मरीजों के लिए थालियाें का प्रबंधन खुद करेगी.
Advertisement
व्यवस्था: निदेशक से मिले दिल्ली की प्राइम सर्विसेज के प्रतिनिधि, देखा किचन रिम्स में भरती मरीजों को 15 मई से बेड पर ही मिलेगा सीलबंद खाना
रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में भरती मरीजों को 15 मई से सीलबंद खाना मिलेगा. अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को उनके बेड तक गुणवत्तापूर्ण खाना पहुंचाने का टेंडर दिल्ली की एजेंसी ‘प्राइम सर्विसेज’ को दिया है. एजेंसी के दो प्रतिनिधियों राजीव सहगल और जगदीप सूरी ने गुरुवार को रिम्स निदेशक डॉ बीएन […]
रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में भरती मरीजों को 15 मई से सीलबंद खाना मिलेगा. अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को उनके बेड तक गुणवत्तापूर्ण खाना पहुंचाने का टेंडर दिल्ली की एजेंसी ‘प्राइम सर्विसेज’ को दिया है. एजेंसी के दो प्रतिनिधियों राजीव सहगल और जगदीप सूरी ने गुरुवार को रिम्स निदेशक डॉ बीएन शेरवल के साथ बैठक और रिम्स के किचन का निरीक्षण भी किया.
प्राइम सर्विसेज के प्रतिनिधि राजीव सहगल ने बताया कि मरीजों की संख्या की तुलना में रिम्स का किचन काफी छोटा है. रिम्स प्रबंधन से किचेन को रेनोवेट करने के लिए कहा गया है. उन्होंने किचन में कुछ बदलाव के सुझाव भी प्रबंधन को दिये हैं. उन्होंने बताया कि किचन के लिए कई उपकरण भी खरीदने होंगे. इस संंबंध मे रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवल को सारी जानकारियां दे दी गयी हैं. मरीजों को खाना ट्रे में सर्व किया जायेगा. निविदा की शर्तों के अनुसार रिम्स प्रबंधन एजेंसी को ट्रॉली, बरतन धोने की मशीन, पैकेजिंग मशीन खरीद कर उपलब्ध करायेगा. जबकि, एजेंसी मरीजों के लिए थालियाें का प्रबंधन खुद करेगी.
तीन वक्त का खाना मुहैया करायेगी एजेंसी : एक सवाल के जवाब में श्री सहगल ने बताया कि सभी अस्पतालों में मरीजों को खाना परोसने की अलग-अलग व्यवस्था है. अन्य अस्पतालों में मरीजों को खाना खुला ही दिया जाता है. लेकिन, रिम्स द्वारा जारी टेंडर में ही प्रावधान किया गया था कि मरीजों को सीलबंद खाना ही दिया जाना है. श्री सहगल ने बताया कि झारखंड में रिम्स पहला हॉस्पिटल है, जहां मरीजों को खाना परोसने का टेंडर उनकी एजेंसी को मिला है. इसके अलावा दिल्ली एम्स, भोपाल रिसर्च सेंटर, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और हरियाणा में अस्पतालों में उनकी एजेंसी मरीजों को खाना परोसती है.
अस्पताल में भरती मरीजों को 15 मई से बेड पर खाना देने पर निर्णय लिया गया. हम एजेंसी को निविदा के हिसाब से सामान उपलब्ध करा देंगे. थाली एजेंसी को खुद उपलब्ध कराना है.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement