उन्होंने कहा कि आम की बागवानी से ग्रामीणों के जीवन स्तर में भी काफी सुधार आयेगा. उन्होंने इस योजना की काफी सराहना भी की. उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि रांची जिले की 208 एकड़ जमीन में आम की बागवानी करने का लक्ष्य है. आम की बागवानी के लिए जिले के सात प्रखंडों जैसे अनगड़ा, बेड़ो, बुढ़मू, ओरमांझी, राहे, सिल्ली व सोनाहातू का चयन किया गया है.
बाजार में आम की मांग अधिक है. फलस्वरूप आम की बागवानी से किसानों को काफी लाभ भी मिलेगा. वहीं, डीडीसी बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 15 अप्रैल से आम का पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोदने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. मानस मंडल व डॉ डीके रूसिया ने भी आम की बागवानी पर प्रकाश डाला. आम की फसल कैसे तैयार किये जाते हैं, इस बारे में भी लोगों को जानकारी दी. कार्यशाला में संगीता लाल, मनमोहन प्रसाद, ऋतुराज, सभी बीडीओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, सीएफटी सदस्य, ग्राम रोजगार सेवक व पंचायत सेवक मौजूद थे.