जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष वर्ष 2016-17 में पूर्व-मध्य रेल में यात्रियों की कुल संख्या 26.32 करोड़ रही, जो वित्तीय वर्ष 2015-16 की तुलना में 26 लाख अधिक है. भारतीय रेल को आरक्षित/अनारक्षित टिकट बिक्री से वित्तीय वर्ष 2016-17 में 47,400 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो वर्ष 2015-16 में यात्री यातायात से प्राप्त आय की तुलना में दो हजार करोड़ अधिक है.
वित्तीय वर्ष 2016-17 में हमसफर और अंत्योदय ट्रेनों सहित कुल 87 नई ट्रेन सेवाएं प्रारंभ की गयीं. विभिन्न अवसरों पर जैसे की ग्रीष्मकालीन छूट्टियों, होली, दीपावली, छठ आदि के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों द्वारा 31,438 फेरे लगाये गये. 2016-17 में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करने के जितने मामले सामने आये, उनकी संख्या 2015-16 की तुलना में 6 प्रतिशत अधिक अर्थात 9.75 लाख ज्यादा रही. टिकट चेकिंग से वित्तीय वर्ष 2016-17 में रिकाॅर्ड रूप से अब तक का सर्वाधिक 950 करोड़ रुपये का रेल राजस्व प्राप्त हुआ, जो इसके वित्तीय वर्ष 2015-16 की तुलना में 58 करोड़ रुपये अधिक है.