Advertisement
सिर्फ जुबानी गंठबंधन जमीन पर दूर-दूर ही हैं
दोनों पार्टियों में नहीं है समन्वय, प्रदेश कांग्रेस के नेता नहीं जुटे चुनावी अभियान में, राजद की नहीं है मौजूदगी रांची : लिट्टीपाड़ा में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों का गंठबंधन दरक गया़ कांग्रेस ने लिट्टीपाड़ा में उम्मीदवार नहीं देकर झामुमो का समर्थन किया़ राजद भी झामुमो उम्मीदवार के साथ खड़ा हो गया़ लिट्टीपाड़ा में […]
दोनों पार्टियों में नहीं है समन्वय, प्रदेश कांग्रेस के नेता नहीं जुटे चुनावी अभियान में, राजद की नहीं है मौजूदगी
रांची : लिट्टीपाड़ा में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों का गंठबंधन दरक गया़ कांग्रेस ने लिट्टीपाड़ा में उम्मीदवार नहीं देकर झामुमो का समर्थन किया़ राजद भी झामुमो उम्मीदवार के साथ खड़ा हो गया़ लिट्टीपाड़ा में जुबानी गंठबंधन का खाका बना है, लेकिन जमीन पर कहीं कोई एकजुटता नहीं दिख रही है़
चुनावी मैदान में विपक्षी दल दूर-दूर हैं. कांग्रेस चुनावी मुहिम में कहीं नहीं है़ झामुमो अपने दम पर चुनाव लड़ रहा है़
प्रदेश कांग्रेस के नेता संताल परगना झांकने तक नहीं जा रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम अकेले लगे हैं. संताल परगना से चुन कर आनेवाले आलमगीर के लिए लिट्टीपाड़ा सीट राजनीतिक मायने रखता है, इसलिए वह अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. बाकी कांग्रेस के नेताओं को कोई लेना-देना नहीं है़ झामुमो को भी कांग्रेस की परवाह नहीं है़ यहां झामुमो का खूंटा मजबूत है, इसलिए पार्टी अपना दमखम दिखा रही है़ साझा मुहिम का कोई प्लॉट तैयार नहीं किया़ झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के साथ किसी तरह की रणनीति साझा नहीं की़ प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं को झामुमो का यह तेवर खटक भी रहा है़
हमारी पार्टी ने झामुमो के उम्मीदवार को समर्थन दिया है़ यह सही है कि साझा चुनावी मुहिम को लेकर कोई रणनीति नहीं बनी़ सहयोगी दलों के साथ मिल-बैठ कर बात होनी चाहिए थी़ लेकिन हमारी पार्टी की ओर से विधायक दल के नेता आलमगीर आलम लगे हुए हैं. विपक्षी दलों में एकजुटता जरूरी है, आनेवाली चुनौतियों का एहसास सबको रखना होगा़
सुखदेव भगत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement