25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवकों पर तलवार से हमला, पांच घायल, सड़क जाम

आक्रोश. अरगोड़ा में हुआ था अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन, पुरस्कार को लेकर आयोजन समिति के साथ विवाद घायल लोगों का आरोप हमले के दौरान पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की रांची : अरगोड़ा में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का पुरस्कार लेने पहुंचे चुटिया नायक टोली के युवकों और आयोजन समिति के बीच मंगलवार […]

आक्रोश. अरगोड़ा में हुआ था अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन, पुरस्कार को लेकर आयोजन समिति के साथ विवाद
घायल लोगों का आरोप हमले के दौरान पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की
रांची : अरगोड़ा में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का पुरस्कार लेने पहुंचे चुटिया नायक टोली के युवकों और आयोजन समिति के बीच मंगलवार को विवाद हो गया. इस पर आयोजन समिति के सदस्यों ने तलवार से हमला कर दिया. घटना मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे की है. हमला में बबलू नायक, संतोष नायक, अजय सोनी, बप्पी नायक और मोनू नायक घायल हो गये.
घटना के बाद तत्काल सभी को इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया. बबलू नायक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अन्य लोगों के शरीर पर तलवार से हुए जख्म के निशान हैं.
इधर, अरगोड़ा पुलिस ने तत्काल मामले में कार्रवाई करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष समीर साहू और प्रीतम को गिरफ्तार कर लिया. आयोजन समिति के कुछ अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन हमलावर के रूप में उनकी पहचान नहीं हो सकी. इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की. इधर, मामले में घायल संतोष नायक के बयान पर पुलिस ने बलिराम साहू और समीर साहू के अलावा 25 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घायलों का आरोप है कि घटना के दौरान फायरिंग भी हुई थी, हालांकि जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
इधर, मामले में समीर साहू ने अरगोड़ा थाने में लिखित आवेदन दिया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात अरगोड़ा मैदान में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. चुटिया नायक टोली की एक टीम ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया था, लेकिन वह विजयी नहीं हुई. इस वजह से उनका चयन सांत्वना पुरस्कार देने के लिए किया गया.
मंगलवार की सुबह चुटिया नायक टोली की टीम को पुरस्कार लेने के लिए बुलाया गया था. इसी बीच टीम में शामिल युवक कम नंबर देने का आरोप लगाते हुए मंच पर पहुंचे और तलवार लहराते हुए हंगामा करने लगे. आयोजन समिति के ओर से पुरस्कार में तलवार देने के लिए रखी गयी थी. संभवत: उसी तलवार से कुछ लोगों ने नायक टोली के युवकों पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये. घायल लोगों का आरोप है कि उन पर हमला के दौरान पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की. हालांकि मामले में अरगोड़ा पुलिस का कहना है कि सोमवार की रात प्रतियोगिता को लेकर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मंगलवार की सुबह में पुरस्कार बांटा जाना था. पुलिस वहां से घटना के पहले ही निकल चुकी थी.
बहूबाजार चौक के पास एक घंटे तक सड़क जाम
घटना की सूचना मिलते ही चुटिया नायक टोली के लोग गुरुनानक अस्पताल पहुंचे. घायलों की स्थिति देख कर वे आक्रोशित हो गये. आक्रोशित लोगों ने करीब 11 बजे लाठी-डंडा और भाला लेकर बहूबाजार चौक पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. घटना से आक्रोशित लोग हमला करनेवाले की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर लोअर बाजार और चुटिया थाना की पुलिस वहां पहुंची. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कर सड़क जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन वे आरोपियों की गिरफ्तारी के बिना सड़क जाम हटाने को तैयार नहीं थे. जाम की वजह से बहूबाजार के चारों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.
जाम करनेवालों ने आम लोगों के साथ धक्का-मुक्की की. सड़क जाम की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी शंभु कुमार सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों के साथ वार्ता कर यह आश्वासन दिया कि पुलिस को काम करने का समय दीजिए. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. जब सिटी डीएसपी ने यह लिख कर दिया कि आरोपियों को चार घंटे में गिरफ्तार कर लिया जायेगा, तब लोगों ने करीब 12 बजे जाम हटाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें