25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूल हर वर्ष बढ़ा देते हैं ट्यूशन फीस

रांची : उपायुक्त ने सभी निजी स्कूलों को तीन वर्ष में 15% ही ट्यूशन फीस बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी स्कूलों से पिछले तीन वर्ष (2014-15, 2015-16 व 2016-17) में बढ़ायी गयी ट्यूशन फीस का हिसाब मांगा है. उपायुक्त ने कहा कि पांच प्रतिशत से अधिक ट्यूशन फीस अगर स्कूल प्रबंधन ने बढ़ाया […]

रांची : उपायुक्त ने सभी निजी स्कूलों को तीन वर्ष में 15% ही ट्यूशन फीस बढ़ाने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी स्कूलों से पिछले तीन वर्ष (2014-15, 2015-16 व 2016-17) में बढ़ायी गयी ट्यूशन फीस का हिसाब मांगा है. उपायुक्त ने कहा कि पांच प्रतिशत से अधिक ट्यूशन फीस अगर स्कूल प्रबंधन ने बढ़ाया है, तो वे इसे तत्काल कम करें. सीबीएसइ और आइसीएसइ से संबद्ध अधिकतर स्कूलों ने तीन वर्षों में 10 से 16 फीसदी या इससे अधिक ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी हर वर्ष की है. स्कूल प्रबंधनों ने हर वर्ष न सिर्फ ट्यूशन फीस बढ़ाया है, बल्कि वार्षिक चार्ज और अन्य शुल्क में भी बढ़ोतरी की है. इसका सीधा असर अभिभावकों पर पड़ा है. इसके अलावा बस फीस अलग से चार्ज किया जाता है.
तीन स्कूलों ने बढ़ा दी है फीस
इस वर्ष सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम अौर बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल डोरंडा ने शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है. बिशप वेस्टकॉट डोरंडा में 4.55 से 14.99% तक की शुल्क बढ़ायी गयी है. वहीं बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम में ट्यूशन फीस की बढ़ोतरी 25% से अधिक की गयी है. सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल में 7.31 से 11.42% तक ट्यूशन फीस में बढ़ोतरी की है. यह शुल्क बढ़ोतरी उपायुक्त के दिये गये निर्देश से अधिक है. कई स्कूलों की कक्षाएं सोमवार (तीन अप्रैल) से शुरू हो गयीं. कई स्कूलों में अब तक नये सत्र का फीस कार्ड बच्चों को नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें