Advertisement
संत बरनाबास कॉलेज ऑफ नर्सिंग में ग्रेजुएशन व लैंपलाइटिंग सेरेमनी
रांची : संत बरनाबास हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 32वें व 33वें बैच का ग्रेजुएशन सेरेमनी और बीएससी नर्सिंग के प्रथम व 35वें बैच का लैंपलाइटिंग सेरेमनी मंगलवार को एचपीडीसी बहूबाजार में हुआ. इस अवसर पर सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के, एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा व अन्य ने बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स के […]
रांची : संत बरनाबास हॉस्पिटल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 32वें व 33वें बैच का ग्रेजुएशन सेरेमनी और बीएससी नर्सिंग के प्रथम व 35वें बैच का लैंपलाइटिंग सेरेमनी मंगलवार को एचपीडीसी बहूबाजार में हुआ.
इस अवसर पर सीएनआइ के बिशप बीबी बास्के, एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के बिशप दुलार लकड़ा व अन्य ने बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स के स्टूडेंट्स हैंडबुक तथा प्रैक्टिकल रिकॉर्ड बुक का लोकार्पण किया़ कार्यक्रम में रेव्ह अरुण बरवा, रेव्ह लॉरेंस तिग्गा, रेव्ह मार्सेलन गुड़िया, रेव्ह जोलजस कुजूर, डॉ केनेथ सोय मुरुम, सीडीएस सचिव प्रो जयंत अग्रवाल, सेलिस अग्रवाल, ममता सोरेन, जगरानी एक्का व अन्य मौजूद थे़
इन्हें मिला डिग्री-डिप्लोमा
32वीं बैच :अंजलि बारला, दीप्ति निशा जोजो, लिली कच्छप, मनीषा तिग्गा, प्रतिभा धान, प्रतिमा बेला एक्का, रश्मि टोपनो, शोभा रानी, संध्या टोप्पो, उलरिका एक्का व विश्वासी कुजूर.
33वीं बैच : आकांक्षा मिंज, अनीमा निशा मिंज, अाशा खाखा, इलानी कुजूर, मनीषा प्रिया आइंद, मनीषा हेरेंज, मार्ग्रेट कुजूर, नमिता बारला, नमिता किस्कू, निरंजना प्यारी नाग, नूतन खलखो, पुष्पा जोंको, रीता रानी बिरुली, रोमा शाइनिंग, संगीता बानरा, सीमा कुमारी बड़ाइक, सीमा तिर्की, सुमन एक्का, ऊषा मंजरी मिंज, अंजली सोनी कंडुलना व रोहिणी कुजूर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement