Advertisement
जेवर व्यवसायी हत्याकांड में पुलिस पूछताछ करने जायेगी औरंगाबाद
रांची : जेवर व्यवसायी मनोज जायसवाल हत्याकांड में सुराग लगाने के लिए रांची पुलिस की एक टीम जल्द ही औरंगाबाद जायेगी. पुलिस व्यवसायी के परिजनों से पूछताछ करेगी. लोअर बाजार पुलिस के अनुसार टीम को औरंगाबाद रामनवमी के बाद भेजा जायेगा. पुलिस के अनुसार हत्याकांड के पीछे दो-तीन वजहों की जानकारी मिली है. हालांकि पुलिस […]
रांची : जेवर व्यवसायी मनोज जायसवाल हत्याकांड में सुराग लगाने के लिए रांची पुलिस की एक टीम जल्द ही औरंगाबाद जायेगी. पुलिस व्यवसायी के परिजनों से पूछताछ करेगी. लोअर बाजार पुलिस के अनुसार टीम को औरंगाबाद रामनवमी के बाद भेजा जायेगा.
पुलिस के अनुसार हत्याकांड के पीछे दो-तीन वजहों की जानकारी मिली है. हालांकि पुलिस किसी एक वजह और आरोपियों की संलिप्ततापर किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी है.
परिजनों से कुछ बिंदुओं पर पूछताछ कर जानकारी एकत्र करनी है. इसके बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी. अभी मनोज जायसवाल के परिजनों के रांची आने में देर है. इसलिए विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान पूरा करने में परेशानी हो रही है. इसी वजह से पुलिस की एक टीम को औरंगाबाद भेजा जायेगा. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को थड़पखना स्थित दुकान में घुस कर दो अपराधियों ने मनोज जायसवाल को गोली मारने के बाद उन पर भुजाली से हमला कर दिया था. घटना के दूसरे दिन इलाज के दौरान मेडिका अस्पताल में उनका निधन हो गया था. घटना के बाद उनकी पत्नी की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement