यह कार्यक्रम रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा के पारा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवी) के लिए आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन झालसा के निर्देश पर डालसा के द्वारा किया गया. यूनिसेफ की प्रीति ने बच्चों के संरक्षण अौर अधिकार के बारे में जानकारी दी. उन्होंने किशोर न्याय देखरेख संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी.
यह भी कहा कि कभी भी बच्चों के साथ अपशब्द का प्रयोग अौर मारपीट नहीं करनी चाहिए. जेएम एके तिवारी ने मध्यस्थता के जरिये मामलों को सुलझाने से संबंधित जानकारी दी. नयी दिशाएं संस्था की डॉ स्वाति ने आदिवासियों के अधिकार के बारे में बताया. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया में मुआवजा कैसे मिले, इसकी भी जानकारी दी. नेशनल लॉ कॉलेज के निमेन दास ने मौलिक अधिकार अौर एफआइआर दर्ज करने से संबंधित जानकारी दी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से सामान्य लोगों से जुड़े विभिन्न कानून अौर योजनाअों के संबंध में पीएलवी की समझ बढ़ेगी. इससे वे बेहतर तरीके से अपने काम का निष्पादन कर सकेंगे.