23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज पहुंचीं सीएस, कल तक सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पूरी टीम के साथ साहेबगंज पहुंचीं. वहां उन्होंने छह अप्रैल को आयोजित होनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का जायजा लिया और तैयारियों की समीक्षा की. उनके साथ पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय भी मौजूद थे. मुख्य सचिव ने जिला स्तरीय अफसरों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. […]

रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा पूरी टीम के साथ साहेबगंज पहुंचीं. वहां उन्होंने छह अप्रैल को आयोजित होनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का जायजा लिया और तैयारियों की समीक्षा की.
उनके साथ पुलिस महानिदेशक डीके पांडेय भी मौजूद थे. मुख्य सचिव ने जिला स्तरीय अफसरों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. हेलीपैड पर होनेवाले कार्यों को देखा. साथ ही इसके लिए संबंधित अफसरों को आवश्यक निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक व उप निदेशक को बैनर-होर्डिंग लगाने को लेकर निर्देश दिया.
मुख्य सचिव ने कहा कि सभा स्थल एवं नगर क्षेत्र में इस प्रकार से बैनर लगाये जायें, जो लोगों के उत्साह एवं उनकी खुशी को व्यक्त करता है. मुख्य सचिव ने साहेबगंज के साथ ही पूरे संताल परगना प्रमंडल तथा प्रमंडल के बाहर महत्वपूर्ण स्थलों पर भी होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया.
संचार माध्यमों को सुदृढ़ करने के निर्देश : मुख्य सचिव ने पीएमओ कैंप अॉफिस, मीडिया सेंटर और महत्वपूर्ण आवासन केंद्रों पर बीएसएनएल लीज लाइन द्वारा संचार माध्यमों को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. कहा कि जिला प्रशासन व बीएसएनएल आपस में समन्वय स्थापित कर तीन अप्रैल तक लीज लाइन का काम पूरा कर लें. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दिन छह अप्रैल को बड़ी संख्या में लोग साहेबगंज आ रहे हैं. ऐसे में आम महिला व पुरुष के अलग-अलग शौचालय बनायें जायें. उन्होंने बिजली विभाग के अफसरों से कहा कि पर्याप्त मात्रा में बिजली सेवा उपलब्ध करायें. पूरे शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो.
विधि-व्यवस्था के लिए हर बिंदुअों पर समीक्षा हो. अफसर बेहतर विधि व्यवस्था सुनिश्चित करें. मौके पर कृषि सचिव पूजा सिंघल, अपर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, सूचना जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बक्शी सहित अन्य अफसर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें