25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब का धंधा रोकने के लिए की जायेगी छापेमारी

रांची : उत्पाद विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को शराब का अवैध धंधा रोकने के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. उत्पाद सचिव अविनाश कुमार ने पत्र लिख कर सभी उपायुक्तों को चार महीनों के लिए नवीकृत नहीं की गयी दुकानों को तत्काल प्रभाव से सील करने और बार-रेस्तरां में नियमित […]

रांची : उत्पाद विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को शराब का अवैध धंधा रोकने के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. उत्पाद सचिव अविनाश कुमार ने पत्र लिख कर सभी उपायुक्तों को चार महीनों के लिए नवीकृत नहीं की गयी दुकानों को तत्काल प्रभाव से सील करने और बार-रेस्तरां में नियमित रूप से जांच कराने के लिए कहा है.
उपायुक्तों को राष्ट्रीय व राजकीय उच्च पथों पर किसी भी प्रकार के शराब का व्यवसाय नहीं होने देना सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके लिए स्थानीय थानों के साथ उत्पाद विभाग की टीम बना कर संभावित स्थलों पर 15 दिनों तक सघन छापामारी अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं. उत्पाद सचिव ने अन्य राज्यों से शराब की खेप झारखंड में पहुंचने से रोकने के लिए सीमावर्ती राज्यों से सटे इलाकों में वाहनों की सघन जांच की जरूरत बतायी है.
अवैध कारोबारियों की सूची तैयार कर निगरानी की जाये : कहा है कि शराब के अवैध व्यापार से जुड़े व्यक्तियों की सूची तैयार कर उन पर लगातार निगरानी रखी जाये. किसी भी प्रकार के संदिग्ध आचरण की जानकारी मिलते ही आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाये. उत्पाद सचिव ने अगले चार महीनों के लिए नवीकृत नहीं होने वाली दुकानों को नये व्यक्तियों को आवंटित करने की कार्यवाही का भी निर्देश उपायुक्तों को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें