Advertisement
बालाजी परिवार के वार्षिकोत्सव पर शोभायात्रा
रांची : दो दिनों से चल रहा श्री बालाजी परिवार का सातवां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम संपन्न हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: आठ बजे दिगंबर जैन भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो रांची गौशाला चौक, महावीर चौक, लोहिया चौक, जेजे रोड, जालान रोड होते हुए पुन: दिगंबर जैन भवन पहुंची. शोभायात्रा में जुगल […]
रांची : दो दिनों से चल रहा श्री बालाजी परिवार का सातवां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम संपन्न हुआ. कार्यक्रम के अंतिम दिन प्रात: आठ बजे दिगंबर जैन भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी, जो रांची गौशाला चौक, महावीर चौक, लोहिया चौक, जेजे रोड, जालान रोड होते हुए पुन: दिगंबर जैन भवन पहुंची.
शोभायात्रा में जुगल दरगड़, सज्जन पाड़िया, श्रवण अग्रवाल व पीयूष भजन-कीर्तन करते चल रहे थे. वहीं 51 जोड़े सिर पर रामायण लेकर चल रहे थे. दोपहर दो बजे महाभोग का वितरण किया. वहीं शाम चार बजे दिगंबर जैन भवन में शहर की विभिन्न भजन मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन किया गया. धनबाद के मनोज भाई ने सुंदरकांड का पाठ कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. रात नौ बजे 51 जोड़ों द्वारा महाआरती की गयी.
सफल आयोजन में इनकी रही भागीदारी: कार्यक्रम के आयोजन में सुरेश बजाज, मुकेश पोद्दार, मिठू बजाज, जय प्रकाश तिवारी, प्रदीप पोद्दार, प्रदीप कनोई, ओमप्रकाश केडिया, जुगल दरगड़, निरंजन लाल तोदी, सोहन शर्मा, गुड्डू सिंघानिया, शारदा पोद्दार, सावित्री तोदी, श्याम बावरी, मनोज बागड़िया, रवींद्र पोद्दार, संजय वर्मा, राजीव वर्मा, विनोद अग्रवाल, राकेश सुलतानिया, मनीष सोनी, रामोतार फोगला, लाल देव, योगेंद्र गोयल, दीपक शर्मा आदि ने सहयोग किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement