21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ के निर्देशों के अनुरूप होगा शिक्षण कार्य

रांची : डीएवी ग्रुप के नये प्रभारी निदेशक एमके सिन्हा ने कहा है कि वे सीबीएसइ और डीएवी समूह के निर्देशों के अनुरूप शिक्षण कार्य को बढ़ावा देंगे. डॉ टीपी पति के सेवानिवृत्त होने के बाद एक अप्रैल से एमके सिन्हा को प्रभारी निदेशक बनाया गया है. ये डीएवी कपिलदेव स्कूल कडरू के प्राचार्य भी […]

रांची : डीएवी ग्रुप के नये प्रभारी निदेशक एमके सिन्हा ने कहा है कि वे सीबीएसइ और डीएवी समूह के निर्देशों के अनुरूप शिक्षण कार्य को बढ़ावा देंगे. डॉ टीपी पति के सेवानिवृत्त होने के बाद एक अप्रैल से एमके सिन्हा को प्रभारी निदेशक बनाया गया है. ये डीएवी कपिलदेव स्कूल कडरू के प्राचार्य भी हैं. प्रभात खबर संवाददाता से बातचीत के क्रम में श्री सिन्हा ने बताया कि 2017-18 से लागू सीबीएसइ की नयी गाइडलाइन को अक्षरश: धरातल पर उतारना उनकी प्राथमिकता होगी. अब सीबीएसइ ने सीसीइ के स्कीम-एक व स्कीम-दो की जगह नयी नियमावली तय कर दिया है.
अब बोर्ड (दसवीं) के लिए सीबीएसइ नयी दिल्ली से ही सीधे परीक्षा ली जायेगी, जो पूरे पाठ्यक्रम पर आधारित होगी. सीबीएसइ नयी दिल्ली द्वारा बोर्ड एग्जाम में 80 अंक का मूल्यांकन किया जायेगा, जबकि 20 नंबर स्कूलों को आंतरिक स्तर पर तय करना होगा. बोर्ड एग्जाम में 33 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया जायेगा.
एक सवाल के जवाब में श्री सिन्हा ने बताया कि स्कूलों को इंटरनल ग्रेडिंग (20 अंकों के लिए) 10 अंक की तीन परीक्षा लेनी होगी. इसमें मिड टर्म, प्री मिड टर्म और फाइनल मिड टर्म एग्जाम लेना होगा. इसके आधार पर बच्चों का आकलन होगा. पांच अंकों का होम वर्क, क्लास रूम सबमिशन टास्क भी शामिल किया गया है.
इसमें बच्चों को अपने घरों से स्कूल से दिये गये होम वर्क और उसे समय पर जमा करने पर अंक दिया जायेगा. पांच अंक सब्जेक्ट इनलिस्टमेंट के लिए दिये गये हैं. इसमें बच्चों की अंगरेजी, हिंदी अथवा स्थानीय भाषा बोलने व लिखने की क्षमता आंकी जायेगी. इसमें गणित लैब, साइंस प्रोजेक्ट और एसाइनमेंट के लिए भी बच्चों की रुचि का भी आकलन किया जायेगा.
प्रभारी निदेशक ने कहा कि शैक्षणिक सुधार, एकेडमिक और लर्निंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने, शिक्षकों का उत्तरोत्तर विकास भी उनकी प्राथमिकता होगी. इसके लिए डीएवी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से विशेषज्ञों को बुला कर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा. शिक्षकों के प्रदर्शन की भी मार्किंग उनके ऑलराउंड गतिविधियों के आधार पर तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें