22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यह तो उड़ान है, लक्ष्य आसमान है : सीएमडी

रांची: सीसीएल व बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने पर कर्मियों को बधाई दी. शनिवार को विचार मंच सभागार में सीएमडी ने कर्मियों को संबोधित किया. यहीं से सभी एरिया में यू-ट्यूब के जरिये भाषण का सीधा प्रसारण भी किया गया. सीएमडी ने कहा कि 67 मिलियन टन का लक्ष्य प्राप्त […]

रांची: सीसीएल व बीसीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह ने उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने पर कर्मियों को बधाई दी. शनिवार को विचार मंच सभागार में सीएमडी ने कर्मियों को संबोधित किया. यहीं से सभी एरिया में यू-ट्यूब के जरिये भाषण का सीधा प्रसारण भी किया गया. सीएमडी ने कहा कि 67 मिलियन टन का लक्ष्य प्राप्त करना आसान नहीं था, लेकिन सबका साथ-सबका विकास नारे के साथ यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है. यह तो एक उड़ान है, कंपनी का लक्ष्य आसमान है. कंपनी द्वारा संचालित खेल अकादमी में गरीब बच्चों का भविष्य सुधारा जा रहा है. सीसीएल के लाल स्कीम के तहत गरीबों के बच्चों को इंजीनियर बनाया जा रहा है. इससे पूर्व कर्मियों के बीच मिठाई बांटी गयी.
अंतिम तिमाही में सुधरा बीसीसीएल : बीसीसीएल की स्थिति ठीक नहीं थी. कंपनी के कर्मियों के बेहतर प्रयास के बाद बीसीसीएल ने भी 37 मिलियन टन का उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. बीसीसीएल और टाटा कैंसर अस्पताल मिल कर कैंसर का एक अस्पताल खोल रहा है. कई इको पार्क बनाये गये हैं. आनेवाले समय में बीसीसीएल भी देश की अच्छी कंपनियों में एक होगी.
गुणवत्ता वर्ष हो चालू साल : कंपनी के निदेशक वित्त डीके घोष ने कहा कि आनेवाले साल को गुणवत्ता वर्ष के रूप में मनाया जाना चाहिए. नवंबर माह तक सीसीएल का विकास दर नकारात्मक था. मार्च आते-आते कंपनी ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया. कंपनी के निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र ने कहा कि कंपनी ने लगातार तीसरे साल डबल डिजिट का विकास दर प्राप्त किया है.
निदेशक ऑपरेशन सुबीर चंद्रा ने कहा कि जो उम्मीद नहीं थी, वह पा लिया है. निदेशक पीएंडपी एके मिश्र ने कहा कि पिछले 15 दिनों तक हमने अपनी क्षमता से 200 फीसदी से अधिक उत्पादन किया. यह किसी भी कंपनी के लिए उदाहरण है. मौके पर कंपनी के पूर्व निदेशक तकनीकी बीपी सिंह व सीएमडी एसके वर्मा ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें