सिमडेगा. बानो प्रखंड के हथनंदा में तीन लोगों मेंं एंथ्रेक्स के लक्षण पाये गये. इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया. बानो स्वास्थ्य केंद्र की टीम गांव में जाकर मरीजों की जांच की. तीन मरीजों में एंथ्रेक्स के लक्षण मिले, जिन्हें सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि साउबेडा पंचायत के हथनंदा में पिछले दिनों ग्रामीणों ने मृत मवेशी का मांस खाया था.
इसके बाद इन लोगों के हाथ-पैर में घाव होने लगा. इस बात की जानकारी मिलने पर बानो से स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम गांव पहुंची और मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की. जांच के बाद केनेडी डांग, मुकुट डांग तथा अनमोल डांग को प्राथमिक इलाज के बाद सिमडेगा रेफर कर दिया गया. डाॅ कमलेश उरांव ने बताया कि स्थिति सामान्य है.