रांची : झारखंड के विकास आयुक्त सह-अपर मुख्य सचिव, योजना-सह-वित्त विभाग, अमित खरे ने आज बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में योजना मद में 34017.66 करोड रुपये की राशि का व्यय हुआ है, जो योजना बजट उपबंध (36,673.91 करोड रुपये) का कुल 93 प्रतिशत है जो राज्य सरकार के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. पथ निर्माण विभाग ने सर्वाधिक योजना मद की 99.82 प्रतिशत एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने भी 99.44 प्रतिशत राशि व्यय करने में सफलता प्राप्त की.
Advertisement
झारखंड में योजना मद की 93 प्रतिशत राशि खर्च, पथ निर्माण रहा सबसे आगे
रांची : झारखंड के विकास आयुक्त सह-अपर मुख्य सचिव, योजना-सह-वित्त विभाग, अमित खरे ने आज बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में योजना मद में 34017.66 करोड रुपये की राशि का व्यय हुआ है, जो योजना बजट उपबंध (36,673.91 करोड रुपये) का कुल 93 प्रतिशत है जो राज्य सरकार के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है. पथ […]
अमित खरे ने बताया कि पिछले वित्तीय वषोंर् में व्यय हुई राशि से इस वर्ष बहुत अधिक राशि व्यय की गयी है. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के अंतिम दिन कल 31 मार्च तक राज्य में योजना मद की 93 प्रतिशत राशि का व्यय कर लिया जाना राज्य के लिए बडी उपलब्धि है. विकास आयुक्त अमित खरे ने जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में योजना मद में कुल 34017.66 करोड रुपये की राशि का व्यय हुआ है.
खरे ने कहा कि उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में 31 मार्च, 2016 तक योजना मद में 31,287.08 करोड रुपये की राशि का व्यय हुआ था, जिसमें 6,136.37 करोड रुपये उदय योजना के अन्तर्गत लिए गए रिण का व्यय भी शामिल है. उन्होंने कहा कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में अबतक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार विभिन्न विभागों द्वारा व्यय की गयी राशि का प्रतिशत इस प्रकार है – पथ निर्माण-99.82 प्रतिशत, पेय जल एवं स्वच्छता- 99 44 प्रतिशत, ग्रामीण विकास 96 64, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा 96 64 एवं जल संसाधन 95 67 प्रतिशत. उन्होंने कहा कि अभी भी पूरे राज्य से आंकडें एकत्रित करने का क्रम जारी है अत: अंतिम आंकडों में कुछ परिवर्तन हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement