24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी ने बनाया जायरेटरी क्रशर

रांची: एचइसी ने खनन उद्योगों के लिए विशाल उपकरण जायरेटरी क्रशर का सफलता पूर्वक निर्माण किया है. यह उपकरण नॉदर्न कोल फील्ड्स के लिए बनाया है. उपकरण का डिस्पैच शुक्रवार को कृष्णशीला स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट के लिए किया गया. इस बाबत एचइसी के अधिकारी ने बताया कि जायरेटरी क्रशर की क्षमता 1600 टन प्रति […]

रांची: एचइसी ने खनन उद्योगों के लिए विशाल उपकरण जायरेटरी क्रशर का सफलता पूर्वक निर्माण किया है. यह उपकरण नॉदर्न कोल फील्ड्स के लिए बनाया है. उपकरण का डिस्पैच शुक्रवार को कृष्णशीला स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट के लिए किया गया.

इस बाबत एचइसी के अधिकारी ने बताया कि जायरेटरी क्रशर की क्षमता 1600 टन प्रति घंटा पत्थर तोड़ने की है. यह 1500 मिमी आकार के पत्थर को 200 मिमी के आकार में तोड़ सकता है. एचइसी देश में एक मात्र संस्था है, जो इसका निर्माण करने में सक्षम है. एचइसी ने अभी तक कुल 13 क्रशर विभिन्न कंपनियों के बनाया है. वहीं, इस विशाल उपकरण का निर्माण रिकाॅर्ड समय में किया गया है.

जायरेटरी क्रशर खनन उद्योगों में उपयोग होनेवाला एक महत्वपूर्ण उपकरण है. पूर्व में भी निगम द्वारा इस प्रकार के उपकरणों का निर्माण कर खनन उद्योगों के लिए किया गया है. वहीं, उपकरण का निर्माण समय से पूर्व करने पर एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि एकजुट होकर कठिन परिस्थितियों में उदाहरण प्रस्तुत किया है. यही एकजुटता एचइसी को अन्य संस्थानों से अलग और बेहतर बनाता है.

क्या कहते हैं कर्मी
हम लोगों ने एकजुट होकर इस क्रशर का निर्माण रिकॉर्ड समय में किया है. यह एचइसी के सभी कर्मियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
मिथिलेश प्रसाद, 010 शॉप
मुश्किल हालातों में और बहुत मेहनत से इस उपकरण काे बनाया गया है. समय से पूर्व सफलतापूर्वक निर्माण होने से सभी कर्मी काफी उत्साहित हैं.
महेंद्र प्रसाद, 010 शॉप
हमेशा एचइसी ने मातृ उद्योग की विशेषता को सार्थक किया है. कर्मचारियों ने अपनी क्षमता से बढ़कर प्रदर्शन कर इस उपकरण का निर्माण किया है.
हरेंद्र प्रजापति, 010 शॉप
कठिन समय में कर्मचारियों ने एचइसी का नाम रोशन किया है. चंद्रयान से लेकर कई जटिल उपकरण का निर्माण किया है. टीम भावना से उपकरण बनाने में कार्य किया गया.
दुर्गा प्रसाद, 010 शॉप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें