28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव: सीएम ने लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में चार चुनावी सभाओं को किया संबोधित, कहा गुरुजी के सपने को हमने किया साकार

लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर चार सभा की. श्री दास ने कहा कि संताल परगना की धरती पर महाजनी प्रथा को लेकर सबसे पहले आंदोलन की शुरुआत हुई थी. गुरुजी ने भी संताल परगना में महाजनी प्रथा को लेकर लंबे समय तक संघर्ष किया है. गुरुजी का यह […]

लिट्टीपाड़ा/हिरणपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर चार सभा की. श्री दास ने कहा कि संताल परगना की धरती पर महाजनी प्रथा को लेकर सबसे पहले आंदोलन की शुरुआत हुई थी. गुरुजी ने भी संताल परगना में महाजनी प्रथा को लेकर लंबे समय तक संघर्ष किया है. गुरुजी का यह सपना भी है कि महाजनी प्रथा पर अंकुश लगे, पर उनके बेटे हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री बनने के बाद महाजनी प्रथा को दूर करने या फिर महाजनी कानून को बदलने का काम नहीं किया. उनके दूसरे बेटे रघुवर दास ने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले गुरुजी के सपने को साकार किया है. महाजनी प्रथा जैसे कानून को तोड़ने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि 40 वर्षों से इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व झामुमो कर रहा है. उन्होंने जनता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आनेवाले दो वर्ष में यदि जनता उन्हें मौका देती है, तो पूरे संताल परगना की तकदीर व तसवीर बदल देंगे. मौके पर विधायक अनंत ओझा, भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खां, यूनिकी यूडोरा हांसदा, मुखिया मिसफिका, इमानवेल मुर्मू आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लिट्टीपाड़ा के कुंजबोना मैदान, धरमपुर डाक बंगला के निकट स्थित मैदान, हिरणपुर फुटबॉल मैदान व लिट्टीपाड़ा के गांडुपहाड़ी फुटबॉल मैैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया.
विकास का खुला द्वार : सरकार ने संताल परगना के विकास का द्वार पूरी तरह से खोल दिया है. छह अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबगंज-मनिहारी गंगापुल का शिलान्यास करेंगे. पुल के निर्माण से संताल परगना की तकदीर बदलेगी. देश के 10 सबसे पिछड़े प्रखंड में झारखंड का मात्र एक प्रखंड लिट्टीपाड़ा है.केंद्र सरकार व राज्य सरकार इस कलंक को मिटाने के लिए याहं कई योजनाएं धरातल पर उतार चुकी है.
सुदूरवर्ती व पहाड़ों पर बसनेवालों को भी शुद्ध पानी : सीएम ने कहा कि लिट्टीपाड़ा के सुदूरवर्ती व पहाड़ों पर बसने वाले लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था को लेकर हमने कैबिनेट में 217 करोड़ की पेयजलापूर्ति योजना को स्वीकृति दी है. झामुमो ने नारी शक्ति का अपमान किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें