24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊहापोह: फैक्टरी झारखंड में, पर स्वामित्व बिहार के पास, उद्योगों की परिसंपत्तियों का बंटवारा 17 साल में भी नहीं

रांची : झारखंड अलग राज्य बनने के 17 साल बाद भी औद्योगिक परिसंपत्तियों का बंटवारा नहीं हो सका है. आज भी झारखंड में ऐसी 40 फैक्ट्रियां हैं, जो बंद हैं, पर इसका स्वामित्व बिहार के पास है. अब तक बिहार सरकार व झारखंड सरकार के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी है. पर परिसंपत्तियों […]

रांची : झारखंड अलग राज्य बनने के 17 साल बाद भी औद्योगिक परिसंपत्तियों का बंटवारा नहीं हो सका है. आज भी झारखंड में ऐसी 40 फैक्ट्रियां हैं, जो बंद हैं, पर इसका स्वामित्व बिहार के पास है. अब तक बिहार सरकार व झारखंड सरकार के बीच कई दौर की बैठकें हो चुकी है. पर परिसंपत्तियों के मुद्दे पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. मामला है बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइडीसी) के अधीन फैक्ट्रियों की. दूसरी ओर इनमें कई फैक्ट्रियां ऐसी हैं जो पिछले 25-25 वर्षों से बंद हैं.

झारखंड अलग होने के बाद न तो बीएसआइडीसी इसका संचालन कर रही है और न ही झारखंड सरकार को करने दे रही है. इधर, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर इस मामले में शीघ्रता से फैसला लेने का आग्रह किया है.

क्या है स्थिति
बिहार स्टेट स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन : बिहार स्टेट स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का अब तक बंटवारा नहीं हो सका है. इसके अधीन आठ फैक्ट्री हैं जो अभी बंद है. इनमें रॉ मटेरियल डिपो जसीडीह, धनबाद, जमशेदपुर व झुमरीतिलैया है. इसके अलावा झुमरीतिलैया स्थित लॉक फैक्ट्री, सेंट्रल फिनिशिंग वर्कशॉप भी है. कोकर रांची स्थित इंडस्टग्रियल रॉ मटेरियल डिपो, पोटरी डेवलपमेंट सेंटर व टॉय डेवलपमेंट सेंटर भी है, जो बंद है.
बिहार राज्य चर्म विकास निगम : बिहार राज्य चर्म विकास निगम की रांची में चार, लातेहार, बोकारो, धनबाद व पाकुड़ में एक-एक विक्रय केंद्र इकाई है. वहीं गुमला में एक है. पर इसकी भौतिक स्थिति की जानकारी झारखंड सरकार के पास नहीं है. बिहार सरकार से अब पूरी विवरणी मांगी गयी है.
बिहार राज्य फार्मस्यूटिकल एंड केमिकल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
बिहार राज्य फार्मस्यूटिकल एंड केमिकल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड साहेबगंज के मंगलाहाट में है. इसकी कुल भूमि 33.93 एकड़ है. फिलहाल यह बंद है. मामला पटना हाइकोर्ट में चल रहा है. इधर, उद्योग विभाग द्वारा वहां झारखंड ऊर्जा संचरण लिमिटेड को ग्रिड सब स्टेशन बनाने की अनुमति दे दी गयी है.
बिहार स्टेट इलेक्ट्रोनिक्स डेवपमेंट कॉरपोरेशन : बिहार स्टेट इलेक्ट्रोनिक्स डेवपमेंट कॉरपोरेशन के अधीन नामकुम स्थित बेलट्रोन विडियो सिस्टम कोकर में एक इकाई है. जो बंद है. हालांकि रियाडा ने भूमि का अावंटन रद्द कर दिया है. जिसके खिलाफ बिहार स्टेट इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड ने झारखंड हाइकोर्ट में मामला दायर कर दिया है. फिलहाल मामला वहां लंबित है.
बीएसआइडीसी:बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम (बीएसआइडीसी) के अधीन 25 फैक्ट्रियां हैं. जिस पर अभी तक फैसला नहीं हो सका है. इसमें दो को छोड़ सारी फैक्ट्रियां बंद हैं.
25-25 वर्षों से बंद हैं फैक्ट्रियां
फैक्ट्री का नाम वर्तमान स्थिति
हाइ टेंशन इंसुलेटर फैक्ट्री, नामकुम 1993 से बंद, हाल में ही बीएसअाइडीसी ने एक
निजी कंपनी को बेच दी
इइएफ टाटीसिलवे रांची 1995 से बंद
मेलेबल कास्ट आयरन फैक्ट्री नामकुम 1995 से बंद
स्वर्णरेखा वाच फैक्ट्री नामकुम 1990 से बंद
बिहार सुपरफास्फेट फैक्ट्री, सिंदरी 1988 से बंद
एनपीके ग्रेनालेशन प्लांट सिंदरी 1988 से बंद
नालंदा सेरामिक्स गेतलसुद रांची बंद
प्रभात फैब्रिकेशन जमशेदपुर बंद
एक्सले टेक्नोलॉजी, रांची बंद
रंजन केमिकल लिमिटेड बंद
भगवती अॉक्सीजन लिमिटेड, घाटशिला बंद
बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग , रांची बंद
बिहार कॉस्टिंग एंड केमिकल्स लि गढ़वा चालू
मगध स्पन पाइप लिमिटेड विनिवेश हो गया
बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड, चांडिल बंद
बिहार एयर प्रोडक्ट लिमिटेड, जमशेदपुर चालू
मिहिजाम वनस्पति लिमिटेड, चितरंजन बंद
बिहार गैसेस लिमिटेड, देवघर चालू
राजहंस स्टील लिमिटेड धनबाद बंद
कुमारधुबी मेटल कास्टिंग धनबाद लिक्विडेशन में
बिहार ट्रांसमिशन लिमिटेड, देवघर बंद
प्रोग्रेसिव सीमेंट लिमिटेड, देवघर बंद
मयूरलाइन प्रोडक्ट, पतरातू बंद
बिहार सोल्वेंट एंड केमिकल, लातेहार बंद
इंडियन कलर शीट लिमिटेड रांची बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें